Tuesday, April 22, 2025

विश्व पृथ्वी दिवस पर रोटरी सखी ने नक्षत्र वाटिका में रोटरी गर्वनर पायल गौर द्वारा कराया पौधारोपण

(हम सबका दर्पण)
शाहपुर । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में स्थापित नक्षत्र वाटिका में पौधारोपण किया गया।

रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर सखी द्वारा मंडल 3100 की रोटरी गर्वनर (26-27) रो. पायल गर्वनर गौर का रोटरी अध्यक्ष नीलम गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष शिवानी अरोरा ने बुके प्रदान कर  स्वागत किया. इस अवसर पर रो. लेफ्टीनेंट गवर्नर अनिल प्रकाश बंसल की गरिमामयी उपस्थित में विद्यालय प्रबंधक अरविंद गुप्ता, प्रधानाचार्य  उषा अस्थाना, सानिया मिर्जा ने मुख्य अतिथि रो. पायल गौर का भव्य स्वागत किया।
नक्षत्र वाटिका में वृक्षारोपण से  पूर्व रो. पायल गौर, मिडटाउन अध्यक्ष रो. कौशल अग्रवाल, सचिव रो. नरेश शर्मा ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डा. राजपाल गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्य अतिथि रो. पायल गौर ने हाल में ही में स्थापित कम्प्यूटर लैब एवं डिजीटल क्लास रूम का भी अवलोकन किया तथा विद्यालय की छात्राओं को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष कौशल अग्रवाल ने छोटे बच्चों की डिजिटल क्लास रूम के लिये एल.ई.डी. टीवी  देने की भी घोषणा की।

(अरविंद गुप्ता) प्रबन्धक