मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों सहित मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल पर ठेला चाट व्यापारियों के धरने पर पहुंचे आपको बता दें की 15 अप्रैल से चल रहे चाट व्यापारियों के धरने को 17 अप्रैल 2025 को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने पहुंचकर लिखित रूप में समर्थन दिया था और आश्वास कराया था कि इस लड़ाई में भारतीय किसान यूनियन उनके साथ खड़ी है और आज इस आश्वासन के तहत चौधरी राकेश टिकैत दोपहर में धरना स्थल पर पहुंचे और सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 30- 35 वर्षों से इन चाट व्यापारियों के द्वारा यहां पर ठेला लगाकर अपना रोजगार कर अपने परिवार का पालन पोषण किया जाता है यदि इनको यहां से हटाया गया तो इन परिवारों का क्या होगा उन्होंने बताया की पूर्व में भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रहे वीरेंद्र सिंह कुतुबपुर के कार्यकाल में इन ठेलो को यहां लगवाया गया था अतः अधिकारी आपस में वार्ता करके इसका समाधान खोज ले और इन खेलों को यहीं पर लगने दिया जाए इनको हटाया ना जाए चौधरी राकेश टिकैत के द्वारा चौधरी नवीन राठी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन को निर्देशित किया गया कि जब तक कोई अधिकारी आकर यहां पर वार्ता ने कर ले तब तक आप लोग धरने पर इन व्यापारियों के साथ रहे लगभग 3:30 नगर पालिका परिषद की ईoओo प्रज्ञा सिंह धरना स्थल पर पहुंची और भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी सहित जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह व ठेला व्यापारियों से वार्ता की वार्ता में जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा दो टूक कह दिया गया कि यह ठेले यहां से नहीं हटेंगे और सोमवार तक सभी अधिकारियों और संबंधित लोगों से बात कर इसका समाधान करे उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो सभी व्यापारी और हम भी वार्ता में बैठने के लिए तैयार हैं भाकियू मिडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि शहर में अन्य जगह भी अतिक्रमण है प्रथम उसे हटाया जाए और इन छोटे छोटे व्यापारियो को परेशान न किया जाए और इनके ठेले यहीं लगवाए जाएं अतः अब यह मामला सोमवार 21 अप्रैल 2025 तक भविष्य के गर्भ में हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से ईश कौशल राजेंद्र सैनी मोहम्मद सुलेमान कमल आज़ाद श्रीचंद प्रजापति रेनू सैनी रेखा सिंह उतम देवी प्रेमवती अनिता सैनी वंदना संजीव वर्मा उज्जवल पण्डित शरद कपूर सुमित खेड़ा शैलेन्द्र शर्मा रवि कुमार व भारतीय किसान यूनियन से बलराम सिंह एनसीआर महासचिव मोहम्मद अली जिला प्रचार मंत्री सुमित पचैंडा जिला महासचिव फुरकान राव जिला उपाध्यक्ष भूरा चौधरी जिला उपाध्यक्ष हैप्पी बालियान ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहब्बत अली जिला प्रचार मंत्री साहिल शान अबरार हेमेंद्र चौधरी ब्लॉक सचिव फरदीन खान उदय सिरोही अंकुर राठी जैद आलम नवाजिश आलम आदि सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।