Tuesday, April 15, 2025

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने किया विशाल भंडारे का आयोजन

मेरठ, डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर मेरठ  वेस्टर्न कचहरी रोड पर स्थित अम्बेडकर चौराहे पर लोकजनशक्ति पार्टी आर के बैनर पर जिलाध्यक्ष सुमित कुमार के निर्देशन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्यातिथि लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने विशाल भंडारे का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया व बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल चढ़ा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक श्रधेय रामविलास पासवान जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।  प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा पिछडो अति पिछड़ा शोषित व महिलाओं के लिये जो कार्य किये है वो इतिहास के सुनहरे पन्नो पर  अंकित है। आने वाली पीढ़ी हमेशा बाबा साहेब की ऋणी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश मे सामाजिक भाईचारा व देश को एक मजबूत संविधान दिया है जिसके चलते आज देश ही नही बल्कि पूरे विश्व मे बाबा साहेब के नाम का डंका बजता है। आज पूरा विश्व बाबा साहेब के नाम को उनके द्वारा किये गए काम को जनता है । आज भारत मे मजबूत लोकतंत्र देने में बाबा साहेब की मुख्य भूमिका है जिसको कभी भी भुलाया नही जा सकता। विशाल भंडारे को सफल बनाने में मेरठ जिलाध्यक्ष सुमित कुमार, प्रदेश संग़ठन मंत्री मोती लाल सिंघानिया, राज कुमार जाटव , प्रवीण कुमार, माया गौतम , चौ कृष्णवीर सहरावत, अनिल यादव, विवेक कुमार, विनोद कुमार, ऋषव चौ0 , अभय वर्मा आदि लोजपा आर के पढधोलिकारियो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।