Thursday, August 8, 2024

चरक जयंती पर आयुर गंगे क्लीनिक नुमाइश कैंप द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

मुजफ्फरनगर । चरक जयंती पर आयुर गंगे क्लीनिक नुमाइश कैंप द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन  “ श्री वर्धमान जैन भवन धर्मशाला , जैन संस्थानक (मनमोहन जैन ) , नई मण्डी में किया।
शिविर का उदघाटन मनमोहन जैन, अंकुर दुआ संपादक मुजफ्फरनगर बुलेटिन सदस्य भारतीय प्रेस परिषद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया गया। अंकुर दुआ  ने सभी भावी नवयुवा वैद्यों व कार्यरत वैद्य से कहा कि आपका उद्देश्य पैसा कमाना ना होकर सेवा भाव का होना चाहिए   जिसमें सैकड़ो मरीजों का इलाज किया साथ ही नि: शुल्क दवाई का वितरण AIMIL , Sharmayu, Plus Era , Ayurchem व AlnaVedic फार्मा द्वारा किया गया। शिविर में घुटनों के दर्द ,त्वचा पर मस्सें व तिल, कंधे में दर्द के मरीज अधिक संख्या में आए , जिनकी चिकित्सा लीच थेरपी , जानु व कटी बस्ति , आधुनिक अलाबू चिकित्सा के साथ साथ अग्निकर्म द्वारा शिविर में स्थानीय डॉ प्रवीण कुमार ,वैद्य आशुतोष    वैद्य चिराग भारद्वाज ,वैद्य  आयुष ,वैद्य अमित बिस्वास ,  वैद्य अकाश बंसल ,  वैद्य ग़ौरव शर्मा  , वैद्य दीपक माहुर, वैद्य आयुषी जैन , वैद्य प्रचेता  ,वैद्य श्रेया उपाध्याय  , वैद्य तनुजा वशिष्ठ  , वैद्य अनुराधा विमल यादव,  वैद्य  मालविका गौर, वैद्य निशा श्रीवास , वैद्य जागृति चौहान, वैद्य रिया चौधरी , वैद्य अंश शर्मा , वैद्य चंद्रकांत यादव , वैद्य आदर्श व  तुषार अरोरा ने 
 अपना सराहनीय योगदान दिया ।सभी आयुर्वेद युवा चिकित्सक के प्रेरणा स्रोत सुप्रसिद्ध वैद्य उदय तल्हार रहें। शिविर द्वारा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की मुहिम “ हर दिन आयुर्वेद , हर घर आयुर्वेद” को जन साधारण तक पहुँचाया।