मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब के प्रांगण में तीज का उत्सव मनाया गया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश में हरियाली तीज बहुत धूमधाम से मनाया जाता है इसका बहुत महत्व है यह सावन के महीने में मनाया जाता है जिसमें सभी महिलाएं बहुत अच्छे से श्रृंगार करके मानती है तीज के अवसर पर ही लेडीज क्लब की बिल्डिंग का इनॉग्रेशन किया गया जो बहुत ही खुशी की बात है । इसमें मुख्य अतिथि यशिका चौहान , डॉ नूतन जैन ,गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ वंदना रही। इस उत्सव का संचालन सानिया बिंदल,अंकिता बिंदल और मयूरी स्वरूप ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में लेडीज क्लब की अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने लेडीज क्लब के अभी तक के सफर को दिखाया और लेडीज क्लब द्वारा अपनी नई रोड मैप के बारे में बताया। जिससे लेडीस क्लब एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है । उसके बाद सचिव डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने बताया कि हमेशा से ही उन्होंने लेडीज क्लब में एक सौहार्द और प्रेम की भावना को बनाए रखा है इसी वजह से सभी नये मेंबर अपनापन महसूस करते हैं और सभी मेंबर आपस में मिल जुलकर सभी नए प्रोजेक्ट पर काम करते हैं जिससे लेडीस क्लब एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उपाध्यक्ष मंजरी कुमार और उप सचिव रेणु अग्रवाल ने सब को तीज़ के पर्व की मुबारक दी ।
चारुल ने गणेश वंदना पर नृत्य कर के सब का दिल मोह लिया और राधा गोयल ने श्लोक पढ़े और अपनी संस्कृति का परिचय दिया। इसी के साथ तीज उत्सव में कहानी वर्णन के माध्यम से तीज क्वीन का चुनाव किया गया । जिसमें सभी महिलाओं ने बहुत एंजॉय किया इसमें राजस्थानी थीम पर डांस किया गया। और तीज उत्सव में सभी महिलाओं ने मेहंदी रचे हाथ, और श्रृंगार के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और बहुत आनंद लिया। राशि मित्रा और चारुल सिंघल तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम के समापन पर लेडीस क्लब की ट्रेजरार मोनिका गोयल द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी क्लब मेंबरों का धन्यवाद किया और सभी गेस्ट का भी धन्यवाद किया।