इनरव्हील क्लब ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर में सावन महोत्सव मनाया गया यह क्लब शहर का सबसे पुराना क्लब है | इसका एक अपना ही महत्व है | इस क्लब में आज सभी क्लब मेंबर ने बहुत आनंद लिया | इसमें सभी क्लब के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में पहुँचे और पारंपरिक तौर से तीज का त्योहार मनाया गया ।इसमें सभी महिलाओं ने मिलकर झूला झूला ,तम्बोला खेला और सभी ने मिलकर नृत्य का भरपूर आनंद लिया । सभी महिलाओं ने मिलकर रैम्प वॉक का आनंद लिया ,सभी सबसे सुंदर तीज क्वीन के लिए । सभी महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के सरप्राइज़ भी रखे गए। सारे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मंजू प्रभाकर और विभा जी ने किया ।
इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने सभी का स्वागत किया और सभी को अगले वर्ष का विजन बताया और सभी मेंबर्स को आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। सेक्रेटरी टीना गुप्ता ने सभी सरप्राइज़ का कोऑर्डिनेशन बहुत अच्छे से किया और सब को आश्वासन दिया कि आगे के कार्यक्रम भी इसी तरह से बहुत अच्छे से आयोजित किए जाएंगे ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संतोष शर्मा जी (पी डी सी )और डॉक्टर दीप्ति अग्रवाल, पी डी सी जी रहे।
इस कार्यक्रम में एक सेल्फी फ्रेम कंपटीशन का आयोजन किया गया। सेल्फी फ्रेम कॉन्टेस्ट अंशुल स्वरूप जी और दीप्ति शर्मा जी ने संचालित किया । सीमा दास ज़ी ने सभी महिलाओं के लिए घेवर सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन किया। सभी महिलाओं ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत सुंदर सुंदर घेवर की सजावट करकर उनको प्रस्तुत किया। जैसे तीज के त्योहार में सब तरफ़ हरियाली और ख़ुशी का महौल होता है ।वैसे ही सभी महिलाओं के चेहरों पर उस हरियाली तीज की ख़ुशी दिखाई दी। कार्यक्रम का समापन सभी महिलाओं ने मिलकर डीजे पर डॉ शिल्पी जैन, डॉ मंजू प्रभाकर, नंदिनी मिनोचा जी, संतोष शर्मा जी, दीप्ति शर्मा, श्रीमती कुमुद जी, दिव्या , रेनू और सब महिला ने डान्स किया और भरपूर आनंद लिया।