Saturday, August 3, 2024

विश्वकर्मा पूजा शोभायात्रा को लेकर की बैठक संपन्न।


मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर इंद्रा कॉलोनी में विश्वकर्मा समाज के गणमान्य लोगों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें जिले के सभी मुख्य संगठनो के लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम धीमान और संचालन सूरज धीमान ने किया। विश्वकर्मा युवा सेना के अध्यक्ष  अनुज विश्वकर्मा ने आगमी विश्वकर्मा पूजा दिवस (17 सितम्बर) को होने वाली भगवान विश्वकर्मा शोभायात्रा को लेकर बताया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज विश्वकर्मा शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से करेगा। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकालकर पूर्ण परिक्रमा  कर वापस विश्वकर्मा चौक पर पहुंचेगी। सभी समितियों ने अपनी सहमति जताई।  नरेश विश्वकर्मा(सम्पादक) ने बताया कि जिस तरह की कुछ खामियां गत वर्ष रह गई थी इस बार एक माह पूर्व ही उन्हे दूर किया जाएगा। तथा बड़े भव्य रूप से शोभायात्रा समारोह किया जाएगा। आगमी बैठक 5 अगस्त को इंद्रा कॉलोनी में पुनः बैठक बुलाई गई है जिसमें नई शोभायात्रा समिति का गठन पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक के अध्यक्ष  राधे श्याम ने कहा कि समाज का नाम ही संगठित रहना है। इस शोभायात्रा में हम और पूर्ण समाज पूजन समारोह में अपना मार्गदर्शन देंगे और इसका आयोजन जिला स्तर पर करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जिले के 5 संगठन और विशिष्ट अतिथियों में मा• निर्मल, सरदार बलविंदर सिंह , नरेश विश्वकर्मा, राधेश्याम धीमान,  सतीश धीमान, मुकेश धीमान  गालिबपुर, अनिल पांचाल, रजत धीमान सभासद रामपुरी,  भीष्म धीमान(पूर्व सभासद), ऐके विश्वकर्मा, राहुल धीमान, सूरज धीमान, अनुज विश्वकर्मा, कार्तिक सिधवान, पवन पांचाल जी, रमेश पांचाल, वेद प्रकाश धीमान, राजीव धीमान, राजेंद्र कुमार, उमेश धीमान, संदीप धीमान जी, विपिन धीमान,  मोहित धीमान, सतीश धीमान रामपुरी, कार्तिक धीमान, शिवम धीमान, विकास धीमान, अश्वनी धीमान, सुनील जनकपुरी जतिन धीमान, आशीष धीमान, अनुराग धीमान, आदि शामिल रहे।