Tuesday, August 13, 2024

बंगलादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर अधिवक्ताओं ने निकाला पैदल मार्च।


मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसियेशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र मलिक के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद देश में हुई राजनीतिक अस्थिरता के कारण हुई हिंसा में आमजन के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में सिविल बार एसोसिएशन द्वारा कचहरी परिसर से कोर्ट रोड व प्रकाश चौक होते हुए एक शांति मार्च का आयोजन किया गया। मार्च के दौरान सभी सदस्यगणों ने एक मत होकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में शांति बहाली के लिए एक शांति सेना, सयुंक्त राष्ट्र के नेतृत्व में भेजे जाने की अपील की। इस अवसर पर अशोक कुशवाहा, डॉ मीरा सक्सेना, जितेंद्र पाल सिंह, पी०डी त्यागी, बिजेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण खोखर, नीरज ऐरन, विष्णु गर्ग, सोहनलाल, राकेश पाल, अभिषेक पाल, रूपांकर गुप्ता, ध्रुव मित्तल, अभिषेक खन्ना, संदीप मलिक, ब्रजपाल सैनी, देव शर्मा, कुलभूषण त्यागी, आयुष बालियान, कु० नूपुर, निपुण जैन, अन्नू कुच्छल, सौरभ पंवार, परवीन कुमार, फूल बानो, प्रिन्सी त्यागी, राखी त्यागी, आसमा खान, अर्जुन सिंह, प्रवीन कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।