Monday, August 12, 2024

प्रजापति युवा शक्ति संगठन के द्वारा शुक्रताल तीर्थ से गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर शिव चौक तक गंगाजल तिरंगा यात्रा निकाली गई शिव चौक पर चढ़ाया जल।


भारतवीर प्रजापति 
मुजफ्फरनगर। प्रजापति युवा शक्ति संगठन के द्वारा शुक्रताल तीर्थ से मुजफ्फरनगर शिव चौक तक गंगाजल तिरंगा यात्रा निकाली गई है शिव चौक पर जल चढ़ाया गया संगठन के अध्यक्ष कपिल प्रजापति के द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया गया है सभी संगठन के पदाधिकारी साथ में सहयोगी हैं यात्रा का प्रजापति समाज के द्वारा रास्तों में जोर-सोर के साथ स्वागत  भी किया गया है पुष्प वर्षा की गई मोरना, ईसोपुर भोपा,कसमपुर, मुझेड़ा, मखियाली, भोपा रोड, विश्कर्मा चौक आदि जगह यात्रा का स्वागत भी हुआ प्रेस वार्ता के दौरान प्रजापति युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष कपिल प्रजापति ने कहा यात्रा का उद्देश्य है समाज में सुख शांति रहे एकता की मिशाल कायम हो एवं समाज आगे बढ़े अपने मुजफ्फरनगर में प्रजापति समाज के महापुरुषों के नाम भी एक चौक का नाम रखा जाए, वहीं दूसरे वक्त  रमेश प्रजापति अध्यक्ष श्री यादें माता छात्रावास कल्याण समिति ने बताया कि पवित्र गंगाजल यात्रा शुक्रताल से पवित्र गंगा जल लेकर मुजफ्फरनगर में भगवान शिव शंकर को जल चढ़ाया गया और आराधना की गई कि जिस तरीके से बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों पर अत्याचार हो रहे हैं वहां पर उनके साथ अत्याचार ना हो और हम सभी हिंदू धर्म के लोग एकत्रित होकर रहे और बांग्लादेश में अपने हिंदू भाइयों की सुख शांति की कामना करते हैं तीसरी वक्ता सत्यवीर प्रजापति ने बताया के पवित्र गंगाजल शुक्रताल से लेकर शिव चौक पर शिव शंकर को अर्पित किया गया और यह बड़ी ही सुखद यात्रा है और समाज में एकता का प्रतीक है और बताया कि हम भी चाहते हैं कि हमारे महापुरुषों के नाम मुजफ्फरनगर में चौक का नाम हो दूसरे हमारी राजनीतिक हिस्सेदारी हमें मिले और हमारा समाज हर वर्ष इस तरह की यात्रा का आयोजन करता रहेगा आज की इस यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे देवेश दारा सिंह प्रजापति, कपिल प्रजापति पुष्पेंद्र प्रजापति सागर प्रजापति सत्यवीर एडवोकेट प्रजापति रमेश प्रजापति, अनुज इंद्रवाल प्रजापति,प्रभात प्रजापति, सुमित प्रजापति, डा मोदी लाल प्रजापति प्रधान जी, राकेश प्रजापति, राहुल प्रजापति, इशू प्रजापति, पंकज प्रजापति, कमल प्रजापति, भारतवीर प्रजापति, सचिन प्रजापति, इंद्र कुमार प्रजापति फौजी, श्याम सुंदर प्रजापति, एवं प्रजापति समाज के गणमान्य आदि लोग उपस्थित रहे।