Thursday, August 1, 2024

तुलसी पौधै वितरण भारत विकास परिषद मैन द्वारा किया गया।


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन के संस्कृति सप्ताह 2024 के चतुर्थ कार्यक्रम तुलसी पौध वितरण संकीर्तन भवन नई मंडी पर सुबह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के संयोजक विनोद अग्रवाल, ओ डी शर्मा, आशुतोष अग्रवाल, शिवम गर्ग, आशु अग्रवाल, बृजभूषण गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा हर सनातन संस्कृति को मानने वाले परिवारों में मां तुलसी जी का पौधा पहले से ही होता और हम सभी ईनकी पुजा करते हैं व भगवान के भोग प्रसाद में तुलसी जी पतियां को चढ़ाते हैं तथा शाखा सचिव श्री नवनीत कुमार गुप्ता द्वारा शाखा के सभी सदस्यों के साथ पंडित जी से मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी पौधों का पूजन कराया गया  प्रसाद स्वरूप सभी सदस्यों को मिष्ठान वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय गर्ग, नितिन संगल एवं कौशल कृष्ण अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के दौरान संकीर्तन भवन में चल रहे कीर्तन में आए श्रद्धालुओं को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में मनीष गर्ग, सुभाष वर्मा, आर के सैनी, वीरेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, ओ डी शर्मा, अशोक सिंघल, आशु अग्रवाल, राम किशोर मित्तल, डॉ दीपक गर्ग, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गर्ग, बृजमोहन डॉ आत्रे, के पी राठी शाखा कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल एवं  महिला संयोजिका डॉ अंजली गर्ग उपस्थित रहे अंत में शाखा सचिव नवनीत कुमार गुप्ता द्वारा शाखा के सभी सदस्यों का कार्यक्रम में उपस्थित होने का धन्यवाद दिया।