Wednesday, July 3, 2024

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया परिवार द्वारा सत्संग में मची भगदड़ में मरने वाली पुन्य आत्माओं को शान्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

मुजफ्फरनगर। हाथरस सत्संग में भगदड़ के दौरान परलोक गमन करने वाली पुन्य आत्मा की शान्ति के लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया परिवार ने शंकर भगवान के मन्दिर प्रांगण में खड़े होकर किया गया मौन धारण इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया परिवार ने कहा कि सरकार के द्वारा बड़े आयोजनों में भीड़ की दृष्टि से सुरक्षा एवं बचाव के लिए बडे इंतजामात करने चाहिए मोन धारण करने वाले पदाधिकारियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र बिरला, जिला अध्यक्ष विजय सैनी, जिला महामंत्री अमित कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मीरा वर्मा, जावेद मजीद, विरेन्द्र कुमार, धीर सिंह, धर्मवीर सिंह मिठारिया,भारत वीर प्रजापति, शक्ति सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।