Monday, July 29, 2024

सिद्ध पीठ प्राचीन महादेव मंदिर बझेडी मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ सेवा शिविर भंडारे का आयोजन किया गया।


मुजफ्फरनगर। सावन माह मे पवित्र महीने में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कावड़िया अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं यही मुजफ्फरनगर बाझेडी फाटक पर सिद्ध पीठ प्राचीन महादेव मंदिर है जहां पर कांवड़ियों के रुकने नहाने खाने और भोजन पानी की बहुत ही अच्छी व्यवस्था सुचारू है हर वर्ष मंदिर के संचालक सुरेश पाल जी के द्वारा यह व्यवस्था चलाई जाती है यहां पर सावन के प्रथम दिन से महाशिवरात्रि के दिन तक लगातार भंडारे का आयोजन किया जाता है प्रतिदिन हजारों कांवडिया यहां पर भोजन पानी की व्यवस्था ग्रहण करते हैं और विश्राम करते हैं यहां पर शिव भक्त कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा निशुल्क मुहिया कराई जाती है और शिव भक्त कावड़ियों का विशेष ध्यान रखा जाता है मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की भी विशेष व्यवस्था प्रतिदिन  की जाए जाती है आज यहां पर जर्नलिस्ट आफ इंडिया की टीम ने पहुंचकर के  सिद्ध पीठ प्राचीन महादेव मंदिर के संचालक सुरेश पाल एवं उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके इस धर्म के कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की आज सिद्ध पीठ प्राचीन महादेव मंदिर के कार्यकारणी के सुरेश पाल, नरेश पाल, रमेश पाल, बालेश्वर पाल, जनेश्वर पाल, सुरेंद्र पाल, सलेकपाल, मोहित पाल, निशु, भगत दीपांकर, नकुल, देवेंद्र, सुमित, पिंटू जैन, गोपी, ऋषि ,सोनू व डब्बू आदि के साथ-साथ जर्नलिस्ट आफ इंडिया की टीम राजीव मोहन गोयल, शरद शर्मा, नीतीश मलिक, अमित गौतम, भारतवीर प्रजापति एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।