Saturday, July 27, 2024

शैलेंद्र कुमार त्यागी बने सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर ।


मुजफ्फरनगर । शैलेंद्र कुमार त्यागी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर सह जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है कार्यभार संभालने के दौरान जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर संयुक्त रूप से सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेंद्र कुमार त्यागी को फूलमाला पहनकर उनका भविष्य स्वागत किया तथा सभी पदाधिकारियों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई जी शैलेंद्र कुमार त्यागी पूर्व में काफी समय से राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त थे जिन्होंने कल शाम राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य पद से कार्य मुक्त होकर आज सुबह 10:00 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर सह जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है इस अवसर शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं टीचर्स आदि ने भी शैलेंद्र त्यागी को सह जिला विद्यालय निरीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई दी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के द्वारा शैलेंद्र कुमार त्यागी को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी इस अवसर पर चांदपुर ग्राम प्रधान सुनील कुमार, राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन त्यागी, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजीव गोयल, काजी अमजद अली, अमन बंसल, अमजद रजा, शौकीन अली, भरत वीर प्रजापति, अमित कुमार गौतम, सविता सिंह, नीतीश मलिक, खतौली तहसील प्रभारी सचिन गुप्ता, सहित अन्य पदाधिकारियों ने नवनियुक्त सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेंद्र कुमार त्यागी का संयुक्त रूप से स्वागत करते हुए बधाई दी।