मुजफ्फरनगर।थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लददवाला निवासी एक महिला ने थाना
कोतवाली में कोतवाल समेत उच्च अधिकारियों को एक प्रार्थनापत्र देकर अपनी नव विवाहित लड़की की बरामदगी की मांग की है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सायरा पत्नी सदरूद्दीन ने थाना कोतवाली में एक प्रार्थनापत्र देकर अपनी नवविवाहित लड़की नेहा परवीन की सकुशल वापसी की मांग की है। प्रार्थनापत्र में बताया गया है कि मेरी लड़की नेहा परवीन दिनांक 10 .6.2024 से लापता है । वह अपने साथ सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी लेकर गई है। आज से पहले काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला किंतु आज मेरी बड़ी लड़की शमां परवीन जो कि चंडीगढ़ में रहती है, के पास नेहा परवीन का फोन आया जिसमें उसने बताया कि मुझे पड़ोस का ही मिमलाना रोड निवासी मौहम्मद कामिल उर्फ रिहान पुत्र शरीफ अहमद ने अपने प्रेम जाल में फसाकर ,केरल प्रदेश के बहादरपुर क्षेत्र में लेकर आ गया । यहां कामिल ने मेरे सारे जेवरात, नगदी एवं मोबाईल ले लिया और आए दिन मुझे तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित कर रहा है, मुझे किसी प्रकार यहां से निकलवा दो। लड़की की मां सायरा ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मेरी लड़की नेहा परवीन को उसके चंगुल से निकालकर उसकी सकुशल घर वापसी कराई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।