Tuesday, July 16, 2024

सुरेश अध्यक्ष, मुकुल महामंत्री बने।


सिसौली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का नगर में आज पुनः  गठन हो गया है संगठन के  जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक कंसल व जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा ने आज सिसौली में दौरा कर व्यापारियों के साथ बैठक की बैठक में व्यापारियों के हित में संगठन द्वारा लगातार कई दशकों से कार्य किए जाने पर हर्ष वयक्त किया गया व्यापारी पवन सिंघल के आवास पर आयोजित एक बैठक में अशोक कंसल ने कहा कि व्यापारी व्यापार करके जहां अपने परिवार का भरण पोषण करता है वहीं सरकार को भी रेवेन्यू देता है और सरकार को विकास कार्य करने में सहयोग करता है उन्होंने व्यापारियों से साफ सुथरा और मिलावट रहित व्यापार करने की अपील की इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंघल को अध्यक्ष मुकुल मित्तल को महामंत्री पवन गुप्ता को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया।इस दोरान राकेश मित्तल देवेंद्र सिंघल राहुल शर्मा सुनील मित्तल बालेश्वर मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।