Wednesday, July 10, 2024

इनरव्हील क्लब का प्रयास, मुज़फ्फरनगर की ब्यूटी हम सब की ड्यूटी।


मुजफ्फरनगर।नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में इनरव्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट 310 द्वारा ढलावघर के सौंदर्यकरण कार्य का उद्घाटन एवम सहयोगी चित्रकार समाजसेवियों को सम्मानित किया।
नई मंडी स्थित बाला जी चौक के ढलावघर जहां बड़ी संख्या में कूड़ा डाला जाता था आस पास रहने वाले एवम निकलने वाले नागरिक कूड़े की बदबू गंदगी से परेशान रहते थे उक्त ढलावघर पर कूड़ा डालना बंद हो इसके लिए इनरव्हील क्लब द्वारा शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने की पहल कर दीवारों पर सुन्दर कलाकृतियां तथा जनमानस को संदेश देती वॉल पेंटिंग बनवाई गई नीचे का टूटा हुआ फर्श भी बनवाया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप एवम इनरव्हील डिस्ट्रिक चेयरमैन विशाल प्रिया टंडन द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
*चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा बताया की शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है सभी समाजसेवी संस्थाओं को मिल कर सहयोग करना चाहिए पालिका द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा इनरव्हील क्लब का कार्य बहुत सुंदर है सभी बधाई के पात्र है।
इनरव्हील डिस्ट्रिक चेयरमैन विशाल प्रिया टंडन द्वारा बताया गया की हमारी टीम का बहुत ही सुन्दर कार्य है हम सब मिलकर आने वाले समय में भी जनहित के कार्यों में सहभागिता करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के बारे में बताते हुए इनरव्हील की सलाहकार संतोष शर्मा ने कहा की यह हमारी प्रथम आठ दिन की मेहनत है आने वाले समय में शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर इनरव्हील की अध्यक्षा डॉक्टर रिंकू एस गोयल  ने बताया उक्त कार्य का आइडिया सरदार बलजीत सिंह का था डीएवी कॉलेज के बच्चो और स्टाफ द्वारा सहभागिता की गई सबने मिलकर अच्छा कार्य किया है हम समय समय पर समाज सुधारने के लिए भिन्न भिन्न कार्यक्रम चलाते रहेंगे।
डीएवी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि यह इनरव्हील क्लब जनपद मुजफ्फरनगर का सराहनीय कदम है पिछले एक सप्ताह से  से डीएवी इण्टर कॉलेज तथा राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सुन्दर चित्रकारी की गई। इस मौके पर सरदार बलजीत सिंह ने बताया की इनरव्हील क्लब की ओर शहर को सुंदर स्वच्छ बनाने का संदेश घर घर जाना चाहिए सभी समाजसेवी संस्थाएं एक एक चौराहा एवम वार्ड को स्वच्छ सुंदर बनाने की जिमेदारी लें शहर के परिधान,शोरूम मिलकर एक वॉल को अपने नाम से पेंटिंग कर उक्त कार्य में अपनी सहभागिता करे तो सारा शहर चमक उठेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष शर्मा पीडीसी,डाक्टर दीप्ति अग्रवाल पीडीसी,क्लब अध्यक्ष डा.रिंकू एस गोयल, सचिव टीना गुप्ता,एक्जीक्यूटिव मेंबर्स ऋतु जैन,आशू,मीनाक्षी,दीप्ति शर्मा,पारुल,सपना सिंघल,अंजलि,अंशू ,स्मृति,विभा आदि सभी द्वारा सहयोग किया गया डीएवी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील शर्मा,राजकीय इण्टर कॉलेज के कला अध्यापक अनिल कुमार,बुढ़ाना के स्वतंत्र चित्रकार सुनील कुमार,रामकिशोर सैनी,सागर कल्याण,सीमा त्यागी आदि सभी स्कूल के बच्चो वा अध्यापकों को इनरव्हील क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र व सम्मान से सम्मानित किया गया।
#innerwheelclub #socialwork #chairman