मेरठ। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प0 उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने बताया कि लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी स्व0 रामविलास पासवान जी मे अपनी पूर्ण आस्था व निष्ठा रखते है लेकिन कुछ स्वार्थी लोग पार्टी को बदनाम करने व कार्यर्ताओं में मतभेद पैदा करने के साथ पार्टी को कमजोर करने का कार्य कर रहे थे जिनको पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिये निष्कासित किया गया है। काफी समय से प0 उत्तरप्रदेश में पवन कुमार वर्मा पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे है पवन कुमार वर्मा 1989 से स्व0 रामविलास पासवान जी के साथ हर समय पार्टी के सुख दुख में व पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे है। ऐसे में कुछ लोग पार्टी की छवि को बदनाम करने चाहते है ऐसा नही होने दिया जाएगा पिछले 1 माह से पवन कुमार वर्मा पूरे पश्चिम उत्तरप्रदेश के ताबड़तोड़ दौरा कर कार्यकर्ताओ में जोश का संचार कर रहे है अभी इसी माह सहारनपुर मंडल में मुज़फ्फरनगर शामली व सहारनपुर जनपदों की समीक्षा बैठक कर नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई तो वही गाजियाबाद व हापुड़ में भी कार्यकर्ताओ के साथ सभा का आयोजन किया गया । पूर्व में भी पवन कुमार वर्मा ने लगातार अनुशाशनहिंता के चलते सहारनपुर निवासी हरिओम पासवान व सौराज सिंह पंवार को पार्टी से 6 वर्षो से निष्कासित किया था तो वही आज पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मोहसिन खान जो कि दिसंबर 2023 में राजभर की पार्टी में शामिल भी हुए थे तो वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान जी के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होते है फिर से लोजपा में स्वयं को लोजपा का पदाधिकारी बताने लगे को 6 वर्षो के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया। पवन कुमार वर्मा ने बताया कि ये वही लोग है जो पार्टी के बुरे समय मे पार्टी में निष्क्रिय थे और आज केंद्र में सत्ता में आने के बाद से खुद को पार्टी का पदाधिकारी बताने लगे ऐसे लोगो को पार्टी में कोई जगह नही है। पवन कुमार वर्मा के इस कृत्य से पार्टी के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों में हर्ष का माहौल है।