मुजफ्फरनगर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के नेतृत्व में जिला इकाई मुजफ्फरनगर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम से पूर्व एक विचार गोष्ठी की गई जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी हर्षवर्धन त्यागी ने की तथा संचालन जिला महामंत्री अमित कुमार गौतम ने किया गोष्टी में मुख्य अतिथि राजीव मोहन गोयल का तालियां बजाकर स्वागत किया गया तथा गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं के द्वारा पर्यावरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दीजिए श्री राजीव गोयल जी के द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण करने से आम जनमानस को बहुत सारे शारीरिक लाभ मिलते हैं सरकार द्वारा देश के प्रत्येक प्रदेशों में हाईवे फ्लावर बनाए गए हैं जिस कारण वृक्षों का लगातार भारी संख्या में कटान हुआ है यही कारण है कि इस बार तापमान पहले के मुकाबले बहुत अधिक बढ़ा है जिससे आम जनमानस एवं पशु पक्षियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है इसलिए जिस प्रकार तेजी से वृक्षों का कटान हुआ है इस प्रकार सरकार के द्वारा सड़क किनारे फलदार वृक्ष एवं वट वृक्ष व पीपल, बढ के वृक्ष लगाए जाने चाहिए जिसकी शुरुआत जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा की गई है की जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारी अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाए जाने का निर्णय लिया गया आज जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया जनपद मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 20 वृक्ष लगाने का कार्य किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, कोषाध्यक्ष शरद शर्मा, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र बिरला, जिला अध्यक्ष विजय सैनी, जिला महामंत्री अमित कुमार गौतम, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह, जिला कार्यालय प्रभारी हाजी नौशाद अली, जिला संगठन मंत्री डॉ शहजाद सिद्दीकी, शक्ति सिंह,नीरज कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल ,वरिष्ठ समाजसेवी हर्षवर्धन त्यागी, वीरेंद्र कुमार, सविता रानी, मीनाक्षी गुप्ता, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।