Saturday, July 20, 2024

42 लीटर जल से भरी कावड़ मंगलौर से पहले हुई चोरी।



मंगलौर। संजीव कुमार नाम का कावड़िया हरियाणा रेवाड़ी गांव बेरलीकलां का रहने वाला है जो हरिद्वार से 42 लीटर जल कलश से भारी कावड़ लेकर चला पर मंगलौर से 1 किलोमीटर पहले उसकी कावड़ चोरी हो गई अभी कर का कुछ पता नहीं चल पाया है पीड़ित कावड़िए ने मंगलौर थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी कावड़ की बरामदगी की मांग की कावड़ियों का कहना है कि हम इतनी दूर से आते हैं और अपनी मेहनत से अपनी हिम्मत से जल लेकर चलते हैं और इस तरह से कावड़ का चोरी हो जाना हमारे मन को हमारी आस्था को बहुत ठेस पहुंचती है तो पुलिस प्रशासन से गुहार है कि मेरी कावड़ को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कृपा करें।