Friday, July 19, 2024

रेलवे लाइन के नीचे करीब 10 फीट खुदाई कर रास्ता बना दिया गया बरसात के दिनों में भर जाता है पानी।

(मेहरबान खान)
वैसे तो रेल मंत्रालय भारत सरकार भारतीय रेल सेवा के रूप में सभी भारतीयों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान करती है किंतु कई  मामलों में रेल मंत्रालय द्वारा भारी चूक हुई है जैसे उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का एक गांव है बझेड़ी जहां पर कभी फाटक (बैरियर)हुआ करता था वहां पर बहुत लंबा-लंबा जाम लग जाता था आम जन को निजात दिलाने के लिए पुल का निर्माण होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के अधिकारियों ने आनन-फानन में बोर्ड की मीटिंग कर प्रस्ताव पारित कर दिया कि रेलवे लाइन के नीचे करीब 10 फीट खुदाई कर रास्ता बना दिया गया। बरसात के दिनों में काफी पानी भर जाता है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त  हो जाता है । क्षेत्रवासियों ने रेल मंत्रालय भारत सरकार से मांग की है कि वहां पर पुल का निर्माण हो।