मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना रोड निवासी गर्भवती महिला का है महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह गली नंबर 31 में मिमलाना रोड की निवासी है महिला बताया कि वह लियाकत की दुकान पर बच्चों के लिए सामान लेने गई थी जहां पीड़ित महिला ने सामान लेकर दुकानदार लियाकत को सामान के पैसे दे दिए किंतु लियाकत दुकानदार कहने लगा कि यह नोट फटा हुआ है दूसरा दे दो, महिला ने दूसरा नोट दिया तो लियाकत ने पीड़ित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपने बेटों के साथ मिलकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर डाली जिससे पीड़ित महिला को पेट वह अन्य जगहों पर काफी छोटे आई है जिसका इलाज मिमलाना रोड स्थित गोयल नर्सिंग होम में चल रहा है जहां महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है प्रकरण की सूचना पीड़ित महिला के परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस को दी पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और उल्टे ही हमारे परिवार के लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है जो बिल्कुल गलत है पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने मुखातिब होते हुए प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।