भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में आज सुबह 11 बजे हुई बारिश के चलते शुकतीर्थ-- फिरोजपुर मार्ग पर जलभराव हो गया।अनेक स्थानों पर नाली व नाले आदि की व्यवस्था न होने के कारण सुबह सवेरे 11 बजे हुई बारिश का पानी सड़क पर फैल गया। इसी दौरान फिरोजपुर मार्ग पर स्थित गौड़ीय मठ आश्रम के पास हुए जल भराव को लेकर अधिकारी गौड़ीय मठ के प्रबंधक स्वामी भक्ति भूषण गोविन्द महाराज से भिड़ गये। स्वामी जी ने बताया कि उनके आश्रम के सामने दोनों ओर कुछ ही दूरी पर नाली बनी हुई है। शेष स्थान पर नाली न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर भर गया। उनके आश्रम का पानी नाली में जाता है।जिससे कभी कोई जल भराव नही हुआ। और वह अपने आश्रम के सामने क्यों जल भराव होने देंगे।
इसके बावजूद अधिकारी अनावश्यक ही उनसे भीड़ गये तथा धार्मिक टिप्पणी करने लगे। जबकि एस डी स्कूल के बराबर में भारी जल भराव होने के कारण सड़क टूटी हुई है। उस ओर कोई ध्यान अधिकारियों का नहीं है।
अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रूप से साधु के साथ की गयी अभद्रता से रोष व्याप्त हो गया है। अधिकारियों ने अपने विभाग का नाम भी नहीं बताया है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।