मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली पर तैनात थानाध्यक्ष सुनील कसाना को आज थाने पर विदाई दी गयी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों व समस्त स्टाफ सहित पत्रकारों ने उनके शानदार कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए। पुरकाजी थाने पर तैनाती होने पर बधाई होते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।
सुनील कसाना 17 मई 2023 से थाने पर तैनात थे। इस दौरान एस एस आई राजेश यादव,जटवाड़ा चौकी प्रभारी एस आई नीरज यादव,शिवराज तोमर,मशकूर अली,रविन्द्र परिहार,देवेन्द्र सिंह,महेन्द्र Bसिंह,कॉन्स्टेबल विजय मावी,मौन पाल ,सचिन कुन्तल, इसके अलावा मौलाना मौ.सालिम,बबलू कुमार बेहड़ा सादात,अशोक वर्मा, शाहनवाज खेड़ीफोरोज़ाबाद, मौ.नवाब जटवाड़ा,शाहनवाज़ कमहेड़ा,मौ.समी,संजय कुमार मीराँवाला,संदीप कुमार, शहज़ाद मुखिया, गुफरान तेवड़ा,उत्सव कुमार,तेजपाल गंगदासपुर ,ऋषिपाल चौरावाला, डॉ.संजय कुमार व पत्रकार काजी अमजद अली,नूर मोहम्मद मलिक,नरेन्द्र बालियान, वेदपाल कपासिया,एच.आर रहमान,अंकित कुमार,पर्वित कुमार आदि मौजूद रहे।