लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पश्चमी उत्तरप्रदेश के प्रधान महासचिव राजीव मोहन गोयल ने प्रदेश, जिला व नगर कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के आदेशों के क्रम में तत्काल प्रभाव से भंग किया तथा आगामी 1 माह के भीतर पुनः सक्रिय व पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी देते हुए कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही, उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित साथी पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होते हुए संग़ठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे साथ ही संग़ठन में उन्ही साथियो को वरीयता दी जाएगी जो सक्रिय व पार्टी को बढाने का कार्य करेंगे । गोयल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष तथा वे प्रत्येक जनपद में पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित कर संग़ठन को मजबूत करेंगे और पदाधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।