मुजफ्फरनगर। गायत्री माता मंदिर गौशाला में छात्र/छात्राओं के मध्य वीरांगना अहिल्या बाई होलकर विषय को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम से उदघाटन संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के उपाध्यक्ष महेंद्र आचार्य विभाग संयोजक डॉक्टर कीर्तिवर्धन अग्रवाल तथा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉक्टर एस एन चौहान तथा प्रवीण कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया तत्पश्चात संस्कार भारती का ध्येय गीत वाचन किया गया साथ ही अहिल्या बाई होलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री ए0 कीर्ति वर्धन ने अहिल्या बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिल्या बाई होलकर का जीवन सनातन के उत्थान को समर्पित रहा। सम्पूर्ण भारत में सभी महत्वपूर्ण मन्दिरों का जीर्णोद्धार होल्कर साम्रागी अहिल्या बाई के द्वारा किया गया।
मुज़फ़्फ़रनगर संस्कार भारती के ज़िला अध्यक्ष डॉ एस एन चौहान जी ने अहिल्या बाई होल्कर मध्य भारत मे होल्कर साम्राज्य की साम्राज्ञी थी। वे कुशल प्रशासक होने के साथ साथ सनातन मूल्यों में गहरी आस्था रखने के साथ उन्हें स्थापित करने में अग्रणी रही। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया और विपरीत परिस्थितियों में भी काशी विश्वनाथ मंदिर पर स्वर्ण कलश लगवाया। कभी भी दिल्ली स्लतनत के आगे नहीं झुकी। ऐसी धार्मिक और वीरांगना साम्राज्ञी अहिल्या बाई होल्कर की दो सौ निन्यानवें वीं जन्मसती के अवसर पर संस्कार भारती
मुज़फ़्फ़रनगर के द्वारा आयोजित कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनीष मित्तल, शेर सिंह जी, मानसी नामदेव ,सुमन जी आदि का योगदान रहा।
निर्णायक कला प्रवक्ता तथा दृश्यकला संयोजक मेरठ प्रान्त के प्रवीण कुमार सैनी , के अनुसार अहिल्या बाई के विभन्न प्रकार के पोस्टर प्रतियोगिता बनाए जिसका परिणाम निम्न प्रकार रहा।
प्रथम रुद्राक्ष सोहनिया कक्षा 11
द्वितीय नन्दनी कक्षा 10
तृतीय स्थान कु जोया कक्षा 10 का रहा ।
सांत्वना पुरस्कार तेजस ,विधि,नैना, शौर्य को दिया गया ।
कार्यक्रम के पश्चात. संस्कार भारती मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर एस एन चौहान ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संचालन मनीष मित्तल कार्यक्रम का संयोजन प्रवीण कुमार सैनी ने किया।