Thursday, June 27, 2024

दि गुड़ खण्डासारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया हुई मंडी में तेज।

मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार को होने वाले चुनाव के लिए  अपने अपने गुट के सदस्यों को भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपील कर रहे है,काफी समय बाद मंडी में चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें संजय मिश्रा का पेनल  मंडी का यह चुनाव इस बार बहुत दिलचस्प हो गया है और देखते हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगा इसी कड़ी में आज संजय मिश्रा गुट के प्रत्याशियों ने प्रत्येक दुकान पर जाकर वोट मांगे व  शाम को व्यापारियों ने शाम व्यापारियों की बहुत बड़ी बैठक जिसमें सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे संजय मिश्रा ने अपने पैनल पक्ष में मतदान करने की अपील की,  और बड़ी कर्मठता के साथ इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं तथा व्यापारियों का भारी समर्थन भी उनको मिल रहा है 
वोट मांगने वालों में सभी व्यापारी सम्मिलित रहे शाम मिटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी वेद प्रकाश गोयल के द्वारा की गई और संचालन संजय मिश्रा द्वारा किया गया संजय मिश्रा ने बताया परिवर्तन संसार का नियम है पिछले कई वर्षों से परिवर्तन ना होने कै कारण ऐसोसिएशन निष्क्रिय हो गई है अबकी बार चुनाव प्रक्रिया के द्वारा पदाधिकारियों का परिवर्तन होना चाहिए चुनाव प्रक्रिया के दोरान हमें आपस मे कोई देष भाव नहीं रखना चाहिए चुनाव प्रक्रिया एक वैचारिक मतभेद हैं हमारे बीच कोई मनभेद नहीं होना चाहिए हम सब व्यापारी हैं पहले ऐसोसिएशन में लगभग 596सदस्य थे आज के समय में 257सदस्य रहे हैं जितेन्द्र कुच्छल ने कहा कि मंडी की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि हमारी समस्याओं का निस्तारण ना होने का  कारण भी यही है कि कई सालों से पदाधिकारी में बदलाव नहीं हो रहे तो अबकी बार चुनाव से बदलाव होना चाहिए व्यापारी नेताअचिंत मित्तल ने बताया कि हम सब व्यापारी हमें पहले तो व्यापार को बढ़ावा देना है और मंडी समिति द्वारा व्यापार में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को प्राप्त करना है और वह भी जबहि मिलेगी जब कुछ परिवर्तन होगा अतः चुनाव होने चाहिए वरिष्ठ व्यापारी कैलाश गोयल ने कहा की मंडी की हालत बड़ी दयनीय है  अतः परिवर्तन होना चाहिए रविंद्र कुमार जी ने कहा कि व्यापारी को व्यापार चाहिए और उनके लिए रात दिन में खड़े होने पदाधिकारी चाहिए तो अबकी बार चुनाव प्रक्रिया से संगठन में बदलाव होना चाहिए वहां उपस्थित सभी व्यापारियों ने दोनों हाथ उठाकर चुनाव के लिए सहमति जताई कि अबकी बार चुनाव होना ही चाहिए चुनाव के लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें संजय मिश्रा जितेंद्र कुच्छल कृष्ण चंद्र मुंन्दडा अचिंत मित्तल रविंद्र कुमार अशोक बंसल का नाम रखा गया मंच पर उपस्थित वेद प्रकाश गोयल चंद्रमणि शर्मा जी कैलाश गोयल सचिन मित्तल रविंद्र कुमार प्रमोद बंसल अशोक बंसल रवींद्र वर्मा गुरूदत जी मंच पर उपस्थित रहे और मीटिंग में सैकड़ो की संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया जिसमें से मुख्यतः अनुज बंसल संजय गोयल मनीष चौधरी दिनेश चौधरी चंद्रजीत राठी सज्जन कुमार जैन भारत भारत कुमार सिंघल सुशील मित्तल रमेश कुमार गोपाल कुमार अरुण गुप्ता रजत गोयल रमन शर्मा राजीव जैन अमन कुच्छल रवि कुच्छल कुश कुच्छल सुरेंद्र मित्तल सूर्यकुमार नवल अग्रवाल दिनेश मित्तल मदन मदन अनिल दिक्षित सुशील बंसल मनोज बंसल दीवान चंद अनुज बंसल सुखबीर सिंह रमन शर्मा रवि शर्मा रोहित कुमार बिट्टू कुमार सचिन कुमार राजीव कुमार देव कुमार दीपक कुमार सुदेश कुमार जैन अभिनंदन कुमार जैन दीपक सज्जन कुमार जैन कुलवंत सिंह काकन सुरेन्द्र बंसल आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे बैठक के पश्चात सभी ने जलपान किया और अध्यक्ष जी ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया

Wednesday, June 26, 2024

जल भराव से झल्लाये अधिकारी ने की साधु से अभद्रता।

भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में आज सुबह 11 बजे हुई बारिश के चलते शुकतीर्थ-- फिरोजपुर मार्ग पर जलभराव हो गया।अनेक स्थानों पर नाली व नाले आदि की व्यवस्था न होने के कारण सुबह सवेरे 11 बजे हुई बारिश का पानी सड़क पर फैल गया। इसी दौरान फिरोजपुर मार्ग पर स्थित गौड़ीय मठ आश्रम के पास हुए जल भराव को लेकर अधिकारी गौड़ीय मठ के प्रबंधक स्वामी भक्ति भूषण गोविन्द महाराज से भिड़ गये। स्वामी जी ने बताया कि उनके आश्रम के सामने दोनों ओर कुछ ही दूरी पर नाली बनी हुई है। शेष स्थान पर नाली न होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर भर गया। उनके आश्रम का पानी नाली में जाता है।जिससे कभी कोई जल भराव नही हुआ। और वह अपने आश्रम के सामने क्यों जल भराव होने देंगे।
इसके बावजूद अधिकारी अनावश्यक ही उनसे भीड़ गये तथा धार्मिक टिप्पणी करने लगे। जबकि एस डी स्कूल के बराबर में भारी जल भराव होने के कारण सड़क टूटी हुई है। उस ओर कोई ध्यान अधिकारियों का नहीं है।
अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रूप से  साधु के साथ की गयी अभद्रता से रोष व्याप्त हो गया है। अधिकारियों ने अपने विभाग का नाम भी नहीं बताया है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट बने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष।


भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह पाल ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति द्वारा वरिष्ठ मोर्चा नेता पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट को मोर्चा के जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही दिनेश पाल को सहारनपुर मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है वही विकास कश्यप एडवोकेट को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है रामपाल सिंह पाल ने बताया है कि संग़ठन को ओर अधिक मजबूत करने के लिये संगठन में बदलाव किए जा रहे है ओर महेनती लोगो को तरजीह दी जा रही है वही नवनियुक्त पदाधिकारीयो से आशा व्यक्त की गई है कि वह संगठन की मजबूती के लिये अति पिछड़ो के हर एक मुद्दों को उठाकर उनकी आवाज बनने का काम करेंगे व संग़ठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने विश्वास दिलाया है कि उन्हें बड़ी जुम्मेदारी मोर्चा की ओर से दी गई है जिस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे और अति पिछड़ो को अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर ओर उनकी आवाज को उठाकर संग़ठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Monday, June 24, 2024

बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम की नशे के विरुद्ध एक बड़ी उपलब्धि।


मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अपनी चिर परिचित और दबंग शैली में कार्य करते हुए एक बार फिर नशे के सौदागरों को जेल भेजने के चलते चर्चाओं में है उनकी चर्चाओं को आज तब बल मिला जब उन्होंने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाने पर विवश किया नशा समाज के लिए बहुत ही घातक है और युवा पीढ़ी को खोखला बना देता है इसी पर कुठाराघात करते हुए आज आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह व हैड कॉस्टेबल संजय कुमार,हैड कॉस्टेबल नीरज त्यागी,कॉस्टेबल नकुल सांगवान,कॉस्टेबल अंकुर कुमार,कॉस्टेबल राजीव अत्रि व कॉस्टेबल अनुज कुमार ने दो शातिर नशा माफियाओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उनकी है नशे के विरुद्ध एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 02 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को बुढ़ाना कांधला मार्ग पर गढ़ी सखावतपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 500 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली 01 गाड़ी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण बुढ़ाना- कांधला मार्ग पर आने वाले हैं। इस सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनो की चैकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात मेरठ की ओर से 01 कार आती हुई दिखाई दी जिसे चैकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया तो कार सवारों द्वारा बैरियर की साईड से कार को लेकर भागने का प्रयास किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा साहस का परिचय देते हुए कार सवारों को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 252/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम  शशांक पुत्र मुनीश दीक्षित निवासी मौहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली व रजत पुत्र मुनीश दीक्षित निवासी मौहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली।बरामदगी- 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख) व 01 फोर्ड फिएस्टा कार नं0- यू0पी0 15 बीजे 7720 व पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की कार्य करते हैं तथा बरेली में अज्ञात व्यक्ति से मादक पदार्थ लेकर  उसे जनपद शामली के विभिन्न क्षेत्रों मे ऊँचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।नोट-गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण हैं । थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

Friday, June 21, 2024

ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी मैनेजमेन्ट सिस्टम प्रमाणन से जिला कारागार मुज़फ्फरनगर को नवाजा गया।



मुज़फ्फरनगर।
मुज़फ्फरनगर जेल एक बार फिर से जबरदस्त चर्चा में आ गयी है, इस बार मुज़फ्फरनगर जेल देश की नंबर वन जेल बन गई है जो रिश्वत मुक्त जेल के खिताब से नवाजी गयी है, यह वाकई मे बहुत बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है जो जेल बदनाम और कुख्यात रहती थी वह आज इतनी विख्यात हो चुकी है कि देशभर में चर्चा का विषय बन गई, बडा़ खिताब आज इसको मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थित में मिला।ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाणन से जिला कारागार मुजफ्फरनगर को नवाजा गया।आज मुजफ्फरनगर में मीडिया के समक्ष रूबरू होते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह रिश्वतखोरी के विरुद्ध  एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है और भारत में पहली बार किसी कारागार को इस प्रमाणन से नवाजा जा रहा है, यह मुजफ्फरनगर जनपद और कारागार के लिए गौरव की बात तो है ही वहीं सरकार के लिए भी बड़ी उपलब्धि है कि मुजफ्फरनगर जेल को आज इस प्रमाणन से सुशोभित किया गया. इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रतिनिधि ISO ने कहा कि ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी रिश्वतखोरी के विरुद्ध नया अंतर्राष्ट्रीय मानक है जिसे संगठनों को रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली लागू करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह उन उपायों की श्रृंखला निर्दिष्ट करता है जिन्हें आपका संगठन रिश्वतखोरी को रोकने, पता लगाने और संबोधित करने में मदद के लिए लागू कर सकता है, ISO  37001:2016  का उपयोग किसी भी संगठन द्वारा किया जा सकता है चाहे वह बड़ा हो या छोटा, चाहे वह सार्वजनिक, निजी या स्वैच्छिक क्षेत्र में हो और किसी भी देश में हो। एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और सीमेंस कंपनी सहित क्ई उच्च प्रोफाइल कंपनियों ने नैतिक व्यवसायिक सुधारो और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए हर ISO  37001:2016  प्रमाणन प्राप्त किया है, रिश्वतखोरों के खिलाफ यह एक वैश्विक मानक है, ISO 37001:2016  एबीएमएस प्रमाणन दुनिया भर में रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणालियों के लिए तेजी से स्वर्ण मानक बन रहा है, बहुत खुशी और गौरव की बात है कि मुज़फ्फरनगर जेल ने समूचे भारत में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है, इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा सहित समस्त कारागार परिवार को शुभकामनाएं संप्रेषित की और आशा जताई कि इस प्रकार के सराहनीय कार्य निरंतर होते रहेंगे और एक पारदर्शी व्यवस्था में बड़ा सहयोग इसी प्रकार बना रहेगा, मुज़फ्फरनगर जेल ने पहले भी इस प्रकार के सराहनीय प्रमाणन हासिल किये है जो इस बात का प्रतीक है कि बंदी सुधार गृह की संकल्पना पूरी हो रही है, इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि यह प्रमाण पत्र कारागार प्रशासन के नैतिक मूल्य, पारदर्शी व्यवस्था तथा रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार रोधी कार्यप्रणाली को प्रतिबिंबित करता है, मुजफ्फरनगर जेल समय-समय पर बेहतर कार्यों को करती आई है और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी, यह मुजफ्फरनगर जेल के लिए बड़े गौरव की बात है कि पूरे देश में यह प्रमाणन केवल मुजफ्फरनगर जिला कारागार को अभी तक प्राप्त हुआ है,  इस अवसर पर  जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को सामाजिक संगठनों द्वारा देश की पहली प्रमाणन प्राप्त वाली जेल बनने पर पुष्प एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया और आशा जताई गई कि जिला कारागार मुजफ्फरनगर निरंतर इसी प्रकार प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने मिशन को अंजाम देती रहेगी।

Wednesday, June 19, 2024

मिमलाना रोड निवासी गर्भवती महिला के साथ परचून की दुकान वाले ने अपने बेटो संग मिलकर की बदतमीजी व मारपीट।



मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना रोड निवासी गर्भवती महिला का है महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह गली नंबर 31 में मिमलाना रोड की निवासी है महिला बताया कि वह लियाकत की दुकान पर बच्चों के लिए सामान लेने गई थी जहां पीड़ित महिला ने सामान लेकर दुकानदार लियाकत को सामान के पैसे दे दिए किंतु लियाकत दुकानदार कहने लगा कि यह नोट फटा हुआ है दूसरा दे दो, महिला ने दूसरा नोट दिया तो लियाकत ने पीड़ित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपने बेटों के साथ मिलकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर डाली जिससे पीड़ित महिला को पेट वह अन्य जगहों पर काफी छोटे आई है जिसका इलाज मिमलाना रोड स्थित गोयल नर्सिंग होम में चल रहा है जहां महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है प्रकरण की सूचना पीड़ित महिला के परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस को दी पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और उल्टे ही हमारे परिवार के लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है जो बिल्कुल गलत है पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने मुखातिब होते हुए प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

निर्जला एकादशी पर श्री खाटू श्याम शिव दुर्गा मंदिर सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से शरबत वितरण किया गया।



मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के उपलक्ष में श्री खाटू श्याम शिव दुर्गा मंदिर सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से कुसुम हॉस्पिटल के सामने एक शरबत वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें दूध शरबत का वितरण किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह जी उपाध्यक्ष  संजय जिंदल  राजीव सिंघल अनुराग मित्तल भाजपा कार्यकर्ता निशांत गोयल प्रमोद सिंघल प्रदीप गर्ग  योगेश गुप्ता  रजनीश शर्मा  राकेश शर्मा  आशीष शर्मा  आदर्श सिंघल रीना जिंदल  रजनी शर्मा  मुनेश सिंघल जी दीपा गुप्ता  रुचि शर्मा  एवं बच्चों में वर्णिका जिंदल अनुष्का जिंदल कनिष्का शर्मा विनायक भारद्वाज ओम भारद्वाज अपूर्वा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
सभी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया जिससे सभी कार्य अच्छे तरीके से पूर्ण हुआ।