मुजफ्फरनगर। लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। एसएसपी ऑफिस पहुंची एक युवती ने मुस्लिम लड़के पर नाम बदलकर दोस्ती कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया पर कामिल ने कमल बनकर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर युवती को अपने पास बुला लिया। आरोप है कि एक साल तक आरोपी युवती का शारीरिक उत्पीड़न करता रहा और शादी करने के लिए धर्मांतरण का दबाव बनाया। विरोध करने पर कामिल और उसके परिवार ने पीड़िता की पिटाई की। शनिवार को पीड़िता को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की। हरियाणा निवासी युवती की इंटरनेट मीडिया पर एक साल पहले कामिल से दोस्ती हुई थी। कामिल ने अपना नाम कमल बताया था और शादी का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। पीड़िता कामिल के कहने पर एक साल पहले घर छोड़ कर आ गई। इस दौरान कामिल से कमल बने आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप किया और दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कर दिया। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर कामिल व उसकी भाभियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को गोवंश का मीट भी खिलाया। शनिवार को किसी तरह चंगुल से छूटी पीड़िता ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पीड़िता को लेकर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता हरियाणा के जिंद की रहने वाली है और आरोपित कामिल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के संधावली गांव का रहने वाला है।वही पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है।