Saturday, May 18, 2024

शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित।


शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर की हाई स्कूल इंटरमीडिएट कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को आज संस्था की प्रबंध समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत शाहपुर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम कुरैशी के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया।जिसमें छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम् गिफ्ट दिया गया।
हाई स्कूल परीक्षा में स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर नशरा,माहीन मालिक,पायल सैनी,सादिया और नेहा प्रजापत ने कर्मशःप्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अनु कुमारी,सानिया,सलोनी,नबिया खान व फरीन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया।
संस्था की गृह परीक्षाओं में कक्षा 6th में जेबा,कुलसुम और मिस्बाह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान कक्षा7th में अफ्शा रानी, दरक्षा मालिक व नमरा मालिक ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान कक्षा 8th में अरीबा, अनम और सायमा ने क्रमशःप्रथम द्वितीय तृतीय स्थान कक्षा9th में जोया मालिक,सानिया और समीक्षा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान कक्षा 11th में अनअमता इकरा और नविस्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया। अपने आशीष वचनों में मुख्य अतिथि अकरम कुरैशी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह और अधिक प्रयास करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईपीएस आईएएस और पीसीएस बनकर देश की सेवा करे।प्रबंधक महोदय अरविंद कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार संस्था का परीक्षा फल बहुत ही शानदार रहा इसके लिए सभी छात्राएं और अध्यापिकाएं बधाई की पात्र हैं।कार्यक्रम का संचालन संस्था की वरिष्ठ अध्यापिका रिंकी रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र कुमार,आदेश, शिवानी अरोरा,अंजलि,ज्योति त्रिपाठी, ललिता शर्मा, गीता देवी,तनु सैनी आदि उपस्थित रहे।