काज़ी अमजद अली
मोरना :----बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में दूरदराज क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाया।व अनुष्ठान सम्पन्न कराया।
शुकतीर्थ में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा श्रद्धा और आस्था से मनाई गयी। तीर्थ नगरी के गंगा घाट पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा कर स्नान किया।जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम,पांडव कालीन पार्वती मंदिर,महाशक्ति सिद्ध पीठ,श्री रामानुज कोटि तिलकधारी आश्रम,गौड़ीय मठ आदि में पूजा-अर्चना की।
साथ ही शुकदेव आश्रम में प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधा। प्राचीन दंडी आश्रम, श्री महेश्वर आश्रम, मां पीतांबरा धाम, साकेत धाम, गीता धाम, उदासीन निर्वाण आश्रम, खिचडी वाले बाबा का आश्रम आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगरी के गंगा घाट व विभिन्न मंदिरों में पुलिस की डयूटी लगाई गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी विनोद चौधरी कुमार,उपनिरीक्षक रईस खान, सुनील कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।