मुजफ्फरनगर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रोटरी क्लब परम द्वारा बालाजी मंदिर के गेट के बाहर तायल ड्रेसेज पर शरबत वितरण किया गया। जिसमे वितरण कराने में परम परिवार के अधिकतर सदस्यों ने भाग लिया जिसमे मुख्य रुप से नितिन तायल, अर्पित मित्तल, देवेंद्र कुमार, सुनील गुप्ता, संजीव गोयल, अचिन अग्रवाल, डॉक्टर वैभव,सुनील संगल, विशाल शर्मा, अमित जी, नितिन कपूर आदि रहे। परम परिवार आगे भी इसी प्रकार के कार्य करते रहेंगे।