Friday, May 31, 2024

हीट वेव को लेकर एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने किया क्षेत्र के विभिन्न वाटर कुलरों का निरीक्षण।


मुज़फ्फरनगर। जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा आमजन को राहत देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार के दिन भी नौतपा की प्रचंड गर्मी के बावजूद एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने स्वयं विभिन्न जगह जाकर स्वयं औचक निरीक्षण किया। आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा आवश्यक चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्राथमिक उद्देश्य से पिछले कई दिनों से एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं निरीक्षण किये जा रहे है कभी अस्पताल में तो कभी विधुत की आपूर्ति सुचारू रूप से करने हेतु विधुत विभाग में,  उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा  लोगों की जनसुनवाई में समस्याएं सुनी जा रही तथा शिकायतों का त्वरित गुडवत्तापूर्ण समाधान कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम बुढाना ने नगर पंचायत बुढाना में लगे वाटर कूलर, प्याऊ आदि का औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना को दिए। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत आज वाटर कूलरो का निरीक्षण किया गया है जिसमें नगर पंचायत बुढाना में कुल 24 स्थानो पर वाटर कूलर लगे हुए हैं जिस पर मेरे द्वारा सभी का निरीक्षण किया गया है कुछ वाटर कूलर पर रेफ्रिजरेटर तकनीकी कारणो से खराब हो गए हैं। जिनको सही कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना को दिए गए हैं।