मुजफ्फरनगर ,चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडु कलां और दधेडू खुर्द के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। जिसमे बताया गया कि चरथावल-थानाभवन मार्ग चौड़ीकरण के लिए गांव दधेडू कलां और दधेडु खुर्द के मकानों और दुकानों के निर्माण को हटाने की चेतावनी राजस्व एवम लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीणों को दी गयी है। जिसमे मुख्य मार्ग के केंद्र से दोनों तरफ 40-40 फ़ीट तक निशान लगाकर राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग ने निर्माण अवैध बताते हुए तोड़ने की चेतावनी दी है। प्रत्येक स्थान पर चौड़ाई समान नही है कही पर 28 फ़ीट, कही पर 30 फ़ीट चौड़ाई है। जिसपर लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है और मौके पर कार्य शुरू किया हुआ है। जब ग्रामीणों ने राजस्व विभाग तहसील मुज़फ्फरनगर से सजरा खतौनी व अन्य कागजात उपलब्ध किये तो पता चला कि मौके पर अधिक से अधिक चौड़ाई 30 फ़ीट तक ही दर्ज है। जिसके संबंध में ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को जानकारी भी दी थी कि आप कागजात में दर्ज रकबे से अधिक जो भी रकबा लेना चाहते हैं नियमानुसार मुआवजा जमीन मालिक को अदा करने की कार्यवाही करें लेकिन विभाग हठधर्मिता के कारण जबरदस्ती रकबा लेने और बुलडोजर चलाने की धमकी दे रहे है। जिसमे आम जन मानस को अधिक नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर से मांग की है कि लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया जाए विभाग मुज़फ्फरनगर-चरथावल-थानाभवन मार्ग की चौड़ाई राजस्व विभाग में दर्ज रकबा अर्थात 30 फ़ीट के अनुसार ही मौके पर बनाये। अन्यथा जो रकबा वह अधिक लेना चाहते है उसका नियमानुसार मुआवजा अदा करे। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से आलमगीर, अनीस, अमीर आलम, मुनव्वर, मारूफ उर्फ मोनू, अख्तर, सुफियान, मोहम्मद खुशहाल, मोहम्मद साबिर, मारूफ, इरशाद अली, शाहनवाज, दिलशाद, मोहम्मद इलयास, सैय्यद, धर्मेंद्र, सूबे सिंह, मुनीर, सरताज अली, तमरेज, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आमिर, सोनू, राजेन्द्र, राजेश कुमार, अरशद, वारिस, नाजिम, मनव्वर, मोहम्मद दानिश, फरमान आदि मौजूद रहे।