Friday, May 17, 2024

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

शाहपुर। शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर की ओर से श्री मनोज कुमार जी साइकोथैरेपिस्ट एवं डॉक्टर अंशिका मलिक ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं  उसके उपचार संबंधी जानकारी दी। इस कार्यशाला के अंतर्गत मनोज कुमार जी द्वारा मानसिक रोगों एवं उनके लक्षणों के बारे में विस्तार से छात्राओं को जानकारी दी एवं उनसे अनुरोध किया कि यदि उनके आसपास या परिवार में यदि कोई मानसिक रोग से पीड़ित है तो उसे तुरंत जनपद मुजफ्फरनगर में कमरा नंबर 6 में दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को निशुल्क परामर्श के लिए लेकर आए।
सभी छात्राओं ने इस कार्यशाला में उत्साह पूर्ण प्रतिभा किया। साइकोथैरेपिस्ट के सवालों का जवाब देने वाली छात्राओं को श्री मनोज कुमार जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी कक्षाओं में से मन परियों को नियुक्त कर प्रशिक्षित किया। डा० अंशिका मलिक द्वारा मन 
परियों एवं अध्यापिकाओं को बैच पहनाए गए।
स्कूल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की कार्यशाला में प्रबंधक अरविंद गुप्ता, महेंद्र सैनी , प्रधानाचार्या 
 एवम सभी अध्यापिकाएं रिंकी रानी, आदेश सैनी, शिवानी अरोरा ,अंजलि ,तनु , ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा एवं गीता देवी आदि भी उपस्थित रहे।