मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या व जनपद प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह की हत्या सहित रायबरेली में आयोजित चुनावी रैली में पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ हुई अभद्रता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुला प्रहार है अपनी लेखन व कवरेज के माध्यम से समाज को जागरूक करने व सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार में कार्य पत्रकारों के द्वारा किए जा रहे हैं किंतु माफियाओं एवं बदमाशों के द्वारा खुलेआम पत्रकारों पर हमले भी किए जा रहे हैं इसके संबंध में आज जनपद मुजफ्फरनगर में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष विजय सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन राज्यपाल महोदय को संबोधित जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को दिया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, राष्ट्रीय महामंत्री काजी अमजद, प्रदेश महामंत्री अमजद राजा, जिला अध्यक्ष विजय सैनी, जिला महामंत्री शरद शर्मा, जिला प्रवक्ता अमित कुमार गौतम, जिला संगठन महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, जिला सचिव शौकीन अली, सदस्य जावेद मजीद, नीरज कुमार, महिपाल सिंह, अजय कुमार, सुमित प्रजापति, डी,पी, सिंह, हाजी नौशाद आदि उपस्थित रहे।