मुज़फ्फरनगर। जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा आमजन को राहत देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार के दिन भी नौतपा की प्रचंड गर्मी के बावजूद एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने स्वयं विभिन्न जगह जाकर स्वयं औचक निरीक्षण किया। आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा आवश्यक चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्राथमिक उद्देश्य से पिछले कई दिनों से एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं निरीक्षण किये जा रहे है कभी अस्पताल में तो कभी विधुत की आपूर्ति सुचारू रूप से करने हेतु विधुत विभाग में, उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा लोगों की जनसुनवाई में समस्याएं सुनी जा रही तथा शिकायतों का त्वरित गुडवत्तापूर्ण समाधान कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम बुढाना ने नगर पंचायत बुढाना में लगे वाटर कूलर, प्याऊ आदि का औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना को दिए। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत आज वाटर कूलरो का निरीक्षण किया गया है जिसमें नगर पंचायत बुढाना में कुल 24 स्थानो पर वाटर कूलर लगे हुए हैं जिस पर मेरे द्वारा सभी का निरीक्षण किया गया है कुछ वाटर कूलर पर रेफ्रिजरेटर तकनीकी कारणो से खराब हो गए हैं। जिनको सही कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना को दिए गए हैं।
Friday, May 31, 2024
Thursday, May 30, 2024
जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय पदाधिकारियों व संगठन के संरक्षको सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने लिया भाग।
जय ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस।
मुज़फ्फरनगर। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन महावीर चौक के निकट राजकीय इन्टर कॉलिज के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें संरक्षकों पदाधिकारियों व सदस्यों को मनोनयन पत्र वितरित किये गये।साथ ही पत्रकार एकता व निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करने पर बल दिया गया।व पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों को करने का आह्वान किया गया। पत्रकारिता के बदलते परिवेश व जोखिम को लेकर विशेष मन्त्रणा की गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति शुकतीर्थ गौड़ीय मठ के संचालक त्रिदंडी स्वामी भक्ति भूषण गोविंद महाराज ने कहा कि।30 मई 1826 में हिंदी पत्रकारिता का आरंभ हुई थी। पहला हिन्दी समाचार पर उदन्त मार्तण्ड पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा कोलकाता से निकाला गया था। उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता समाज को दिशा प्रदान करने वाली होती है।पत्रकार अच्छे विषयों पर पत्रकारिता कर समाज की समस्याओं को दूर करने का कार्य करें।
प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार त्यागी ने कहा कि तटस्थ पत्रकारिता जोखिम भरी होती है।पत्रकार समाज का मार्गदर्शक के रूप में होता है। आज बदलते दौर में मीडिया मुख्य भूमिका में है। सच्चाई को सामने लाकर मजबूत समाज के निर्माण में भगीदार करें।
पत्रकार व फ़िल्म निर्माता विकास बालियान ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है।लक्ष्य को निर्धारित कर पत्रकारिता करें।आत्मचिंतन कर सकारात्मक पत्रकारिता करें।संगठन को मजबूत बनाने का कार्य किया जायेगा।किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि पत्रकार हित के लिये संगठन कार्य करता रहेगा। संगठन उत्तरप्रदेश के अलावा हरियाणा,उत्तराखंड, पंजाब,राजस्थान व दिल्ली में सकिर्य रूप से कार्य कर रहा है। किसी भी संगठन से जुड़े पत्रकार के लिये संगठन विपरीत परिस्थितियों में साथ खड़ा होगा।
राष्ट्रीय सचिव काजी अमजद अली ने कहा कि इंटरनेट के दौर में फटाफट सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है। तथ्यों व साक्ष्यों को जुटाकर खबर को प्रेषित करें।प्रतिस्पर्धा के दौर में कोई भी जल्दबाजी जोखिम भरी हो सकती है।स्वस्थ व तटस्थ पत्रकारिता के लिये माहौल बनायें।आज सारा विश्व मीडिया बड़ी आशा रखता है। योग्यता के साथ पत्रकारिता को प्रभावी बनाने का कार्य करें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार पीड़ित के लिये संघर्ष करता है।किन्तु पत्रकार जब मुश्किल में होता है तब कोई उसके साथ खड़ा नही होता।ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता आज भी जोखिम भरा कार्य है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश सैनी को उत्तराखंड प्रभारी बनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय मिश्रा,डॉ.एम के तनेजा,महेश सैनी,अरशद अमीर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शरद शर्मा ने किया व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने की।
इसके अलावा महिला संयोजक मीराँ वर्मा,अमजद रजा,अमित गौतम,विजय गोस्वामी,अजीम हैदर,मौ,शारिक, शहज़ाद साबरी, भाग्य शर्मा,सचिन धवन,शक्ति सिंह,नीतीश कुमार,रमेश बालियान, जफर अब्बास,मुकेश कुमार,धर्मेंद्र सिंह,महिपाल सिंह,डी पी सिंह, धर्मेंद्र कुमार,भरतवीर प्रजापति, डॉ.शहज़ाद,शौकीन अली,वासिक सिद्दीकी,मौ,सालिम, नीरज कुमार, दानिश अली,मौ.आसिम,आरिफ खान,सचिन गुप्ता, विनय गोयल,रोहित कुमार, दीपक गुप्ता,डॉ. धर्मेंद्र सिंह,सतेन्द्र सैनी,नोशाद,संजीव बंसल,जुगनू शर्मा, रोहित कुमारआदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे जिलाध्यक्ष विजय सैनी ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी को धन्यवाद दिया।
Tuesday, May 28, 2024
''टीचर्स ट्रेनिंग ऑन बिहेवियर’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा,के सभागार में ‘‘टीचर्स ट्रेनिंग ऑन बिहेवियर’’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व कार्यशाला के मुख्य वक्ता डीन एग्रीकल्चर माँ शाकुम्भरी युनिसवर्सिटी सहारनपुर डॉ0 मेजर विजय कुमार ढाका, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, अध्यक्ष रीटा दहिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया व आजाद सिंह के द्वारा डॉ0 मेजर विजय कुमार को अंगवस्त्र पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद डॉ0 मेजर विजय कुमार ने अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि परिकल्पना सभी आविष्कारों की जननी है, उन्होंने बताया कि हम कुछ शब्दों से भली-भांति परिचित है, लेकिन हम उनके विषय में जानते कुछ भी नहीं है, उनमें से प्रथम है मन, मन आशा का प्रतीक है, मन के दो भाग है चयन तथा अवस्वाद। जब हमें कोई बात किताबों या दूसरों से प्राप्त होती है तो हमें उसमें रूचि न होने के कारण उबासी आने लगती है। परन्तु जब वही बातें हमारे अपने अन्दर से उत्पन्न होती है तो हमें उसमें उत्साह तथा प्रसन्नता उत्पन्न होती है और हम उन्हीं बातों को दूसरों को बताने के लिए उत्सुक रहते है। अतः शिक्षक को अपने विषय में पहले पूर्ण जानकारी करके बच्चों को पढायेगें तो बच्चे स्वयं ही आपके विषय में रूचि लेने लगेगे। हम अपने-आपको जितना अधिक समझते जायेगें, उतना ही स्वयं को पूर्णता की ओर बढायेगें। दूसरा है वृत्ति और वृत्ति की शक्ति है विचार। हमारे विचार विश्लेषणात्मक और तुलनात्मक, वृत्ति मन से ज्यादा शक्तिशाली होती है, वृत्ति स्वयं का आत्मनिरीक्षण करती है। जैसे कबीरदास जी दोहा भी है ‘बुरा देखन मैं चला, बुरा मिला ना कोई, जब देखा आपनो, बुरा मिला न कोई। इसलिए स्वयं सुधार ही सर्वप्रथम उपलब्धि है। तीसरा शब्द है चित्त वृत्ति से भी ज्यादा पॉवरफुल है, इच्छा चित्त की प्रतीक है, चित्त, चित्रण और चिन्तन करता है। चयन, अवसाद, विश्लेषण, तुलना तथा चित्रण ये पांच प्रतीक जीवधारी में पाये जाते है, मगर चिन्तन तक मानव ही पहुंचता है, जब मानव चिन्तन तक पहुँचता है तो यहां से वापिस नहीं हटता, मगर आज का समाज चिंता में जी रहा है, चिन्तन में नहीं। चौथा शब्द बुद्धि, बुद्धि का प्रतीक है बोध। बोध प्रमाण और संकल्प में विभाजित है जैसे आपने सुना होगा अबोध बालक, जब हमें वस्तुओं का ज्ञान नहीं होता है तो हम अबोध होते है, जब कोई छोटा बच्चा आग को छूता है तो पहले उसे आग का बोध नहीं होता, मगर जब वह आग को छू लेता है तो उसे आग का बोध हो जाता है और फिर कभी जीवन में आग को नहीं छुएगा। बोध के लिए प्रमाण की आवश्यकता होती है और प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। मगर प्रमाण तक पहुंचना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। पांचवा शब्द है आत्म, आत्म का प्रतीक है अनुभव और अनुभव से संतोष और आनंद प्राप्त होता है, अनुभव एक गूंगे के गुड का स्वाद है जिस प्रकार एक गूंगा गुड के स्वाद को महसूस तो कर सकता है लेकिन ब्यान नहीं कर सकता है। प्रत्येक मनुष्य आनन्दित होकर जीना तो चाहता है मगर आनन्दित होने की राह में स्वयं ही सबसे बडा रोडा है। हमें उसी रोडे को स्वयं की राह से हटा कर और स्वयं का आत्मनिरीक्षण करके संतोषी एवं आनन्दित जीवन जीने की राह पर स्वयं को आगे बढाना है, हमें चीजों को मानना नहीं बल्कि जानना है और चीजों को हम तभी जान पायेगें, जब हम स्वयं को जान पाएंगे।
अभी तक हमने मनुष्य की पांच परतों की विषय में जानकारी प्राप्त की, अब हमें इन आयामों को अपने व्यवहार व अपनी शिक्षण क्षमता में प्रयोग करना है आप एक अध्यापक होने के बावजूद आपका छोटा बच्चा आपकी बातों पर कम, अपने अध्यापक की बातों पर ज्यादा विश्वास करता है, अगर कभी कोई अध्यापक गलती से कुछ गलत पढा दे और आप अपने बच्चे को उसमें सुधार करने के लिए कहे तो बच्चा ये कहता है कि नहीं मेरे अध्यापक ने ठीक पढाया है इससे यह ज्ञात होता है कि आप अपने विद्यार्थियों के लिए विशेष हो, जैसे- विद्यार्थी अपने शिक्षक पर विश्वास करता है उसी प्रकार हम शिक्षकों को भी अपने विद्यार्थियों पर अटूट विश्वास करना होगा और उनकी अच्छाई को निखारना होगा।
कार्यशाला के समापन पर अध्यक्ष रीटा दहिया और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा डॉ0 मेजर विजय कुमार ढाका को सम्मान प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन बालियान, सचिन कश्यप, आजाद सिंह, रजनी शर्मा और समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sunday, May 26, 2024
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (पॉलिटेक्निक) में हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, (पॉलिटेक्निक) के मैकेनिकल विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें नालंदा इंन्स्टीयूट ऑफ डिजाइनिंग टेक्नोलोजी के ओनर ई0 अंकुर बंसल द्वारा डिजाइनिंग एप्रोच टुवर्ड इण्डस्ट्रियल रिक्वायरमेंट विषय पर छात्रो को सम्बोधित किया गया। छात्रो ने आज के समय में हो रहे विभिन्न औधोगिक परिवर्तन और नई तकनीको के बारे में ज्ञान अर्जित किया वही अतिथि व्याख्यान से छात्रो को भविष्य में होने वाले औधोगिक परिवर्तन के विषय में भी जानकारी प्राप्त हुई।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डा0 एस0एन0 चौहान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष ने शिक्षकों की सराहना की एवं बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कई उदाहरणों के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सफलता की कुंजी के विषय में बताया कि आज के औद्योगीकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजी0 की डीन एकेडमिक डा0 सुचित्रा त्यागी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महाविद्यालय के छात्रों के मन में अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज,
मुजफ्फरनगर (पॉलिटेक्निक) के प्राचार्य ई0 आशीष कुमार ने छात्रो की शुभकामनाएं प्रदान की और छात्रो को इस प्रकार के व्यवहारिक ज्ञान को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिये जागरूक किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर (पॉलिटेक्निक) के शिक्षक, गौरव कुमार, विशाल कुमार, विपिन कुमार, कपिल कुमार का विशेष योगदान रहा।
भारत विकास परिषद शक्ति द्वारा भीषण गर्मी में मीठा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
विशाल शर्मा- अध्यक्ष
अनिमेश जिंदल - सचिव
निर्वेश हुड्डा- कोषाध्यक्ष
श्री मति रुचि जिंदल- महिला संयोजिका
Saturday, May 25, 2024
बिजली कटौती और कम वोल्टेज से परेशान क्षेत्रवासियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए : मंत्री कपिल देव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। बढ़ती गर्मी, उमस और लू से जन जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। ऐसे में पिछले कई दिनों से शहर में विभिन्न स्थानों पर विद्युत की कटौती चल रही है। बार बार कट लगने और वोल्टेज कम आने के कारण गर्मी का प्रकोप और बढ़ जाता है। क्षेत्रीय जनता द्वारा बिजली विभाग को लगातार शिकायतें की जाती हैं, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकलता।शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि इतनी भीषण गर्मी में बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। मंत्री कपिल देव ने कम वोल्टेज, जर्जर तार एवं पुराने खंभों की समस्या का भी समाधान शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता विद्युत पवन कुमार, अधिशासी अभियंता डिवीजन 3 अनूप सिंह, एसडीओ, जेई, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत चौधरी, सतीश कुकरेजा, मोहित मलिक, योगेश मित्तल और विजय कुमार उपस्थित रहे।
Friday, May 24, 2024
पैन इंडिया कंपनी में श्री राम कॉलेज के 42 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर की इकाई श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में गुरूग्राम की प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी टैलेंट सर्व प्रा0 लि0, गुरूग्राम द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न पाठयक्रमों बी0टेक0, बी0बी0ए0, एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 पाठ्यक्रमों के 42 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी प्रतिनिधि ईशिता गुप्ता एवं आर्य सिहं, हेड एच.आर., टेलेन्ट सर्च प्रा0 लि0, गुरूग्राम का डॉ0 एस0 एन0 चौहान एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर आशीष चौहान ने स्वागत किया।
इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि ईशिता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी आई0 आई0 टी0, आई0 आई0 एम0 के छात्रों द्वारा स्थापित कम्पनी है जो कैरियर, शिक्षा कार्य और कोर्पोरेट जरूरतों के लिये 3600 समाधान देने के लिये दुनियाभर के लाखों छात्रों के साथ जुडी हुई है। कम्पनी डेटा विज्ञान, फुल स्टाक डेवलपमेंट मैनेजमेंट आदि कोर्स भी करवाती है।टेलेन्ट सर्व प्रा0 लि0, गुरुग्राम द्वारा दो विभिन्न प्रोफाइल के लिये छात्रों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें बी0टेक0 के लिये फुल स्टाक डेवलपमेंट एवं एम0सी0ए0 तथा एम0बी0ए0 , बी0बी0ए0 के लिये मैनेजमेंट टेªनी प्रोफाइल सुनिश्चित की। प्लेसमेंट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु लिखित एवं टेक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के 42 छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया तथा उन्हें कम्पनी द्वारा रु0 10.5 लाख प्रतिवर्ष वेतन का ऑफर लेटर प्रदान किया गया तथा गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय पर कार्य करने हेतु आमंत्रित किया। चयनित हुए छात्रों में बीटेक सीएसई के प्रियांशु त्यागी, समीर गौतम, उज्जवल, एमबीए के निकिता एवं यश आदि को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया।इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टेªनिंग एवम् प्लेसमेन्टस के लिये लगातार अथक प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियांे को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए तथा इस उद्योग में रोजगार के अनेक असवर उपलब्ध हैं। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।
प्लेसमेंट प्रक्रिया समाप्त होने पर सभी चयनित छात्रो का हौसला बढाते हुये श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 एस0एन0 चौहान ने बताया कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के छात्र/छात्राएं निश्चित ही हमारे नगर एवं देश का नाम रोशन करेगे और ऐसे ही हमारा महाविद्यालय छात्र/छात्राओं के विकास में उनकी मदद करता रहेगा।
श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चीफ टैनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 आषीष चौहान ने कहा कि प्लेसमेन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी स्नातक स्तरीय विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने कॉलेज एवम् देश का नाम उज्जवल करेंगे। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर की ई0सी0ई0 की विभागाध्यक्षा कनुप्रिया, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष निशांत राठी, एमबीए विभाग के विभागाध्यक्ष लोकेश वर्मा ने कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर शुभकामानाएं दीं।प्लेसमेंट ड्राइव का कुशल संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आशीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
जिला परिषद मार्केट की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए सर्वे के आदेश।
मुजफ्फरनगर। जिला परिषद मार्केट का एक प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल से मिलकर जिला परिषद दवा मार्केट में जो उत्तर प्रदेश का दवा का सबसे बड़ा मार्केट है, मार्केट की जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने बिंदुवार समस्याएं रखीं, जिला पंचायत अध्यक्ष ने सकारात्मक आश्वासन दिया और सर्वे अधिकारियों को सर्वे के निर्देश भी दिए।
मदर्स प्राइड स्कूल में पूल पार्टी और फायरलैस कुकिंग के साथ समर कैंप का समापन किया गया।
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में पूल पार्टी और भेलपुरी मेकिंग के साथ समर कैंप का समापन हुआ। पूल पार्टी का आरंभ बच्चों ने रेन डांस के साथ किया और सभी बच्चों ने रंग बिरंगे छाता लेकर पानी में खूब मस्ती की। बच्चों ने एक दोस्त दूसरे के साथ रेन डांस का मजा लिया । और एक दूसरे के साथ सुंदर-सुंदर तस्वीर खिंचवाई। इसी के साथ स्कूल में फायरलेस कुकिंग एक्टिविटी भी कराई गई। इसमें सभी बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और भेलपुरी बनाना सिखा सभी बच्चों ने बाद में भेलपुरी का आनंद उठाया । भेलपुरी सभी बच्चों को बहुत पसंद आई । इस आयोजन में स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर रिंकू एस गोयल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं और बच्चों का तनाव दूर करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करते हैं और उनको जीवन का आनंद लेना सिखाते हैं। इस समर कैंप का शुभारंभ आर्ट एंड क्राफ्ट से हुआ और इसमें बच्चों को योग मूवी टाइम स्टोन डेकोरेशन और भी बहुत सारी चीज सिखाई गई। इसमें सभी इस बच्चों ने बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभी कार्यक्रमों और एक्टिविटी को अच्छे से इंजॉय किया। आज पूल पार्टी के साथ समर कैंप का समापन किया गया।
बुद्ध के ज्ञान उनके दर्शन को अपने जीवन मे उतरना चाहिए : एस.सी.कुलश्रेष्ठ
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के मैनेजमेंट ब्लॉक के लेक्चर हॉल में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य शांति और सद्भाव की भावना को साझा करना रहा।
हर साल बुद्ध पूर्णिमा वैशाख महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस साल 23 मई को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जा रही है। मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन बोधि पेड़ के नीचे गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, हम समस्त भारतवासी एक साथ भगवान बुद्ध के दर्शन, ज्ञान एवं आत्मा को उच्च बनाने के उनके विचारों को धारण करने के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजस के संस्थापक चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, बोलते हुए कहा कि हम सभी को बुद्ध के ज्ञान उनके दर्शन को अपनी जीवन मे उतरना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने अवहांन करते हुए कहा कि हमें एक साथ आत्मविकास, शांति और सामाजिक सद्भावना की ओर बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए । उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि शिक्षा दान करना एक ऐसा सदभावनापूर्ण सामाजिक कार्य है जिसके माध्यम से हम शिक्षक सम्पूर्ण समाज को शिक्षित कर सकते हैं, उन्होंने सभी से अवहांन किया की बुद्ध पूर्णिमा पर, हम सभी को बुद्ध के उज्ज्वल प्रेरणास्त्रोत बनने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्रधानाचर्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, हम सभी को बुद्ध के ज्ञान और उनकी शिक्षाओं को याद करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर, हम एक साथ आत्मविकास, शांति और सामाजिक सद्भावना की ओर बढ़ने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर डॉ. एस.एन. चौहान निदेशक श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैशाख पूर्णिमा का दिन हम सभी के लिए विशेष महत्व रखता है.उन्होंने कहा कि वैशाख मास के अंतिम दिन की पूर्णिमा को ही भगवान विष्णु के दस अवतारों में द्वितीय अवतार कूर्म यानी ‘कच्छप अवतार’ की उत्पत्ति मानी जाती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा भगवान बुद्ध के जीवन की तीन अहम घटनाओं से भी जुड़ी हुई है. जिसमें भगवान बुद्ध का जन्म, बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति और बुद्ध का निर्वाण शामिल है. इसलिए ये दिन काफी विशेष हो जाता है।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के सभी शिक्षक एव शिक्षिकाओं ने भगवान बुद्ध को पुष्पांजलि देते हुए जीवन में उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में नीतू सिंह, रितु पुंडीर, ईशा अरोरा, अनु, बिन्नू पुंडीर, निवेदिता पांडेय, शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा, मुकेश चौहान, गरिमा एवं माधवी कौशिक आदि उपस्थित रहे।
बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में किया स्नान।
काज़ी अमजद अली
मोरना :----बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में दूरदराज क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई तथा विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाया।व अनुष्ठान सम्पन्न कराया।
शुकतीर्थ में गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा श्रद्धा और आस्था से मनाई गयी। तीर्थ नगरी के गंगा घाट पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा कर स्नान किया।जिसके बाद श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान संपन्न कराया। श्रद्धालुओं ने शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम,पांडव कालीन पार्वती मंदिर,महाशक्ति सिद्ध पीठ,श्री रामानुज कोटि तिलकधारी आश्रम,गौड़ीय मठ आदि में पूजा-अर्चना की।
साथ ही शुकदेव आश्रम में प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधा। प्राचीन दंडी आश्रम, श्री महेश्वर आश्रम, मां पीतांबरा धाम, साकेत धाम, गीता धाम, उदासीन निर्वाण आश्रम, खिचडी वाले बाबा का आश्रम आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगरी के गंगा घाट व विभिन्न मंदिरों में पुलिस की डयूटी लगाई गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी विनोद चौधरी कुमार,उपनिरीक्षक रईस खान, सुनील कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।
Thursday, May 23, 2024
रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर "परम"द्वारा शरबत वितरण
मुजफ्फरनगर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रोटरी क्लब परम द्वारा बालाजी मंदिर के गेट के बाहर तायल ड्रेसेज पर शरबत वितरण किया गया। जिसमे वितरण कराने में परम परिवार के अधिकतर सदस्यों ने भाग लिया जिसमे मुख्य रुप से नितिन तायल, अर्पित मित्तल, देवेंद्र कुमार, सुनील गुप्ता, संजीव गोयल, अचिन अग्रवाल, डॉक्टर वैभव,सुनील संगल, विशाल शर्मा, अमित जी, नितिन कपूर आदि रहे। परम परिवार आगे भी इसी प्रकार के कार्य करते रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दृष्टिगत अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां।
मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में मतगणना स्थल पर मतगणना के दिन होने वाली तेयारियो को लेकर प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बैठक की ।
बैठक में सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ,एडीएम एफ गजेंद्र कुमार सिंह ,सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी बैठक में उपस्थित रहे। मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग की व्यवस्था, पानी भोजन सुरक्षा व्यवस्था एंट्री गेट पार्किंग मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग , संबंधित आदि की जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण उत्तरदायित्व ढंग से निर्वहन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को मतगणना कार्मिकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण के लिए, सिटी मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी पास, सीएमओ को चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप गई। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी , व एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव , एसडीएम एआरओ पुरकाजी निकिता शर्मा, एसडीएम बुढ़ाना मोनालिशा जोहरी, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, एसडीएम तहसीलदार संजय कुमार के साथ साथ खाद्य विभाग आबकारी विभाग समाज कल्याण विभाग बिजली विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारी भी मोजूद रहे l
Subscribe to:
Posts (Atom)