अमजद रजा
भोपा। कासमपुरा गांव में गुरुवार को मतदान केंद्र पर छह स्थानों पर खून पड़ा हुआ मिला था जिसे देखकर गाँव मे सनसनी फैल गई थी मोके पर पहुंची पुलिस ने मौके से रक्त के नमूने लिए थे तथा जांच में जुट गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए खून कोगांव निवासी युवक का बताया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव कासमपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे बीएलओ को छ: स्थानों पर खून पड़ा मिला था। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने रक्त के नमूने लिए थे तथा जांच पड़ताल में जुड़ गई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कासमपुरा में मिला खून नीरज निवासी कासमपुरा का है।युवक नशे का आदि है जो नशे की टेबलेट का सेवन करता बताया गया है। अत्यधिक टैबलेट सेवन की वजह से युवक की नाक से नकसीर छूट गई थी।जिसके चलते जगह-जगह खून पड़ा मिला था।