Sunday, April 21, 2024

बाइक सवार महिला की सड़क पर गिरकर मौत।


अमजद रजा
भोपा। चिकित्सक से दवा लेने जा रही महिला अचानक  सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सहारनपुर जनपद के थाना देवबन्द क्षेत्र के गाँव अंबेहटा निवासी शाहजहाँ का उपचार भोपा थाना क्षेत्र के गाँव सीकरी में डॉक्टर द्वारा चल रहा था। रविवार को शाहजहां पति गुलफाम के सँग बाइक द्वारा सीकरी दवा लेने के लिये जा रहे थे। कि जैसे ही वह सिकन्दरपुर--भोकरहेड़ी मार्ग पर पहुँचे तभी शाहजहां की तबियत अचानक बिगड़ गयी। तथा वह चलती हुई बाइक से फिसलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गयी।घायल को उपचार के लिये भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने घायल शाहजहाँ को मृत घोषित कर दिया।