Wednesday, April 24, 2024

शुकतीर्थ में हुआ हनुमानजी का चरणाभिषेक।

अमजद रजा 
मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में  स्थित हनुमद्धाम में श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के तत्वावधान में चल रहे श्री हनुमत जन्मोत्सव का समापन मंगलवार को गया। इस अवसर पर हनुमान जी की विशाल मूर्ति का चरणाभिषेक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। इस दौरान विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतो व ब्राह्मणों का सम्मान किया गया।
हनुमद्धाम के अधीष्ठा महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वामी विज्ञानन्द सरस्वती महाराज, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा,रविन्द्र टंडन,कैलाश  गोयल, जी. के. अग्रवाल, सत्यप्रकाश रेशु, राधेश्याम, जियालाल गोयल,कुलदीप सर्राफ आदि ने गंगाजल, फल, लड्डू, धूप आदि के साथ हनुमान जी का चरणाभिषेक पूजन किया गया। तत्पश्चात विभिन्न प्रांतों से आये अनेक पुरुष व श्रद्धालुओं ने विशेष परिधान धारण कर पूजन किया। इसके बाद हनुमान जी आरती की गई। समापन अवसर पर विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतो व ब्राह्मणों को भोजन कराकर वस्त्र आदि प्रदान कर सम्मान किया गया। प्रबंधक स्वामी आनन्द स्वरूपानन्द सरस्वती,सीताराम शास्त्री, गीतानंद तीर्थ महाराज,जितेन्द्र कुमार,राजीव गुप्ता,अजय कृष्ण शास्त्री आदि उपस्थित रहे।