मुजफ्फरनगर/शाहपुर। मुजफ्फरनगर लोकसभा के शाहपुर कस्बे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में मुजफ्फरनगर में जनसभा को संबोधित किया और भारी मतों से जितने की अपील की।. इस दौरान शाह ने कहा कि ये चुनाव पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. पीएम मोदी ने गुड़ और गन्ने के इस क्षेत्र में गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए हैं.. उन्होंने आरोप लगाया कि घमंडिया गठबंधन के लोग अखिलेश और कांग्रेस राम मंदिर नहीं बना रहे थे।
गृह मंत्री ने कहा घमंडिया गठबंधन, जिसमें अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस पार्टी है, ये कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा. पीएम मोदी ने केस भी जीता, भूमि-पुजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. हमने खुलवाईं चीनी मिलें- शाह
शाह ने कहा कि आप याद कीजिये जब कांग्रेस की सरकार थी, तब गन्ने की FRP 210 रुपये प्रति क्विंटल थी. आज इसे 340 रुपये प्रति क्विंटल करने का काम पीएम मोदी ने किया है. भुगतान की जहां तक बात है, आज 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
शाह ने दावा किया कि बसपा के शासन में 19 चीनी मिलें बंद हुई, अखिलेश के शासन में 10 चीनी मिलें बंद हुई. लेकिन भाजपा के शासन में 20 से अधिक चीनी मिलों को शुरू किया गया और 5 नई चीनी मिलें बनाने का काम भी हमारी सरकार ने किया है।
इसके अलावा गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है. सर्जिकल स्ट्राईक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम मोदी जी ने किया है। एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह भी अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद रहे। जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों का मान बढ़ाया राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने मंच से दुष्यंत कुमार की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि दुष्यंत कुमार जो एक प्रसिद्ध कवि हैं, उनकी एक छोटी सी पंक्ति मुझे याद आ रही है। प्रसिद्ध कवि की पंक्तियां पढ़ते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि दुष्यंत कुमार जी ने कहा है सच है कि पावों ने बहुत कष्ट उठाए, पर पांव किसी तरह राह पर तो आए। इस दौरान जयंत ने कहा कि जब हम लोग विपक्ष में रहे ये उस समय की बात है, हमने बहुत संघर्ष किया है। बहुत संघर्ष करके ही यहां तक आए हैं और आज साझे मंच पर हम लोग साथ खड़े हैं। राष्टीय मुखिया ने कहा कि अब राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं को बड़ा दिल दिखाकर क्योंकि अब हमारी राह और रास्ते एक हैं और मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने का रास्ता है।