मुजफ्फरनगर।
होली चाईल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा, ब्लॉक व तहसील सदर, जनपद मुजफ्फर नगर में *एक वोट देश के लिए* कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं ने बनाई विशेष कलाकृति। बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार एवम प्रधानाचार्य श्री प्रवेंद्र दहिया की जनपद के सभी मतदाताओं से अपील *19 अप्रैल का रखना ध्यान, जरूर करना मतदान*
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप प्रभारी संदीप भागिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानंद झा एवम जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा के निर्देशन में चुनाव का पर्व देश का गर्व के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विशेष कलाकृति बनाकर प्रेरित किया ! उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में धीरज बालियान, आजाद सिंह, अमरीश कुमार, नितिन बालियान एवम मनोज त्यागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।