रवि कुमार द्विवेदी
कन्नौज जिले में मंगलवार को समाजवादी पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार की इस बार होगी रिकार्ड मतों से जीत - पार्टी उम्मीदवार के नाम की अखिलेश ने नहीं की घोषणा, मायूस दिखे पार्टी कार्यकर्ता कन्नौज जिले में मंगलवार को समाजवादी पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार की इस बार रिकार्ड मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि इस बार लोक सभा चुनाव चंदा वसूली के खिलाफ होने जा रहा है। भाजपा ने ई0डी0, सी0बी0आई0 और इनकम टैक्स का दबाव बनाकर चंदा वसूला है। उन्होंने कहा की कन्नौज में समाजवादियों द्वारा कराए गए विकास का भाजपा मुकाबला नहीं कर पायी है। बल्कि यहॉं के विकास को भाजपा ने रोकने का काम किया है। अखिलेश यादव ने कहा की भाजपा ने विश्व के आधुनिक काऊ मिल्क प्लांट को बंद करा दिया और सोलर प्लांट से किसानों को फ्री बिजली मिलती थी वह भी बंद करा दिया। जो नगर सुगन्ध के लिए जाना जाता था वह सांसद की करतूतों के लिए जाना जा रहा है। कन्नौज का इत्र दुनियां में प्रसिद्ध है लाखों करोड़ का कारोबार होता है। इत्र कारोबार को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस से संपर्क किया गया था वहॉं की तकनीक को यहॉं लागू करने के लिए काम किया था लेकिन भाजपा ने पानी फेर दिया। उन्होंने अडाणी के गोदाम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने वाले प्लांट सरकार ने बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी ही नहीं बल्कि 400 सीटों पर चुनाव हारेगी। पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ने अखिलेश से चुनाव लड़ने की घोषणा करने को कहा लेकिन उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि कन्नौज को कौन छोड़ रहा है। इससे पहले यादव ने पाट्री के जिला कार्यालय पर बूथ प्रभारी, सेक्टर र्प्यवेक्षक, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर सह प्रभारी, जोन प्रभारी और पार्टी के अन्य पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। लेकिन उन्होंने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की।