अमजद रजा
मोरना :----नागरिको को स्वच्छ पयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर नगर पंचायत भोकरहेड़ी में स्वच्छ पयजल अभियान का आगाज़ नगर चेयरमैन सरला देवी द्वारा किया गया। साथ ही त्योहारों के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। व नगर में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को कार्य योजना का भी किर्यान्वयन किया गया।
भोकरहेड़ी नगर पंचायत चेयरमैन सरला देवी वामन ने बुधवार को कस्बे के मोहल्ला कुवां पट्टी में स्वच्छ पय जल अभियान का आगाज हैंडपम्प चलाकर किया। चेयरमैन प्रतिनिधि सचिन कुमार वामन ने जानकारी देकर बताया कि कस्बे के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर दस नये हेंडपम्प लगाये गये हैं। साथ ही वर्षों से बंद पड़े एक दर्जन से हेंडपम्प का रिबोर कराया गया है। कस्बे के टूटे हुए आधा दर्जन मार्गों का निर्माण कराया गया है। व जल भराव की समस्या से निजात दिलाने को ठोस कार्ययोजना अमल में लाई जा रही है।साथ ही नगर पंचायत कार्यालय में बन्दरो से बचाव के लिए साधन लगाकर वहाँ सुन्दरता बनाई जाएगी।इदुलफितर,नवरात्र,बाबा साहेब की जयंती,हनुमान जयंती आदि पर्व को लेकर नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। खुले व सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है।नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की गयी। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कस्बे के नागरिकों की समस्याओं को यथा शीघ्र दूर किया जा रहा है।इस अवसर पर रमेश वामन,प्रवीन कुमार, सतीश कुमार,संदीप,मसरूफ रॉव,विकास आदि मौजूद रहे।