मुजफ्फरनगर। एम एम एजुकेशन एकेडमी द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कराई और बच्चों को निशुल्क पाठ्यक्रम वितरण किया जोकि एक सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव मोहन गोयल (अध्यक्ष) जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, वशिष्ठ अतिथि राकेश कुमार टी एस आई, शरद शर्मा कोषाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी से शौकीन अली, अमजद रजा, नितीश मलिक, जावेद अली वा रचित गोयल मौजूद रहे। राजीव मोहन गोयल मैं कहा कि जिन बच्चों को पाठ्यक्रम दिया गया है वह इस पाठ्यक्रम का भरपूर इस्तेमाल करें और अपने भविष्य को उज्वल बनाएं। बच्चे देश का भविष्य है शिक्षा ही देश को विश्व में भारत को नंबर वन बनाएगी। टी एस आई राकेश कुमार ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड आए बच्चों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहसिन ने सभी का धन्यवाद दिया। स्कूल का समस्त स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा।