Saturday, April 13, 2024

भोपा गंग नहर में कूदकर युवक ने दी जान,शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस।


ग्रामीणों ने पुल के आस पास बेरिकेटिंग लगवाने की प्रशासन से की मांग
अमजद रजा
भोपा:मुजफ्फरनगर सुसाइट पॉइंट बने भोपा गंग नहर पुल से एक युवक ने गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। साहसी ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया। गया सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
थाना क्षेत्र का भोपा गंग नहर पुल सुसाइड पॉइंट के नाम से विख्यात हो चला है। हाल ही में भोपा पुल से दर्जनों व्यक्ति गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर चुके हैं। शुक्रवार की दोपहर भी एक युवक ने गंग नहर में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद एक युवक ने जान पर खेलकर युवक  को बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवक काफी देर से गंग नहर के आसपास टहल रहा था तभी उसने अचानक पुल से गंग नहर में छलांग लगा दी। गंग नहर में कूदते देख राहगीर पुल की ओर दौड़े। और निकटवर्ती गांव बेहड़ा थ्रू निवासी एक युवक ने जान पर खेलकर उसे बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त अनुज अरोरा निवासी अंसारी रोड मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। जो सुबह बिना कुछ बताये घर से निकला था।