Sunday, April 14, 2024

चोरावाला में निकाली गयी अंबेडकर शोभायात्रा का हुआ स्वागत।

अमजद रजा 
मोरना। चोरावाला में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।जिसमे बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी सुंदर झांकियों का प्रदर्शन बैंड बाजो के साथ किया गया।
चोरावाला में स्थित अम्बेडकर भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।जिसके उपरान्त शोभायात्रा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।शोभायात्रा में नीले पटका धारी युवक बाबा साहेब का जयघोष कर रहे थे।बैंडबाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा का गाँव के अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।युवाओं ने जोश का प्रदर्शन करते विशेष गीतों पर नृत्य किया।शोभायात्रा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, सतगुरु रविदास महाराज,महात्मा बुद्ध,की झांकी को ग्रामीणों ने नमन किया।शोभायात्रा में शामिल होने वालों में ग्राम प्रधान सर्वेश वीरू, बाबू कर्मवीर,दल सिंह प्रधान, लोकेश कुमार,लेखराज, बबलू, बृजेश, राहुल, मनीष, अनिल, रूप सिंह, अमित, तेजबीर, चांदबीर सिंह, रवि, प्रमोद, एडवोकेट संजीव गौतम,डॉ.संजू शर्मा आदि मौजूद रहे।शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।