Tuesday, April 16, 2024

बाइक चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।


अमजद रजा 
मोरना। शुकतीर्थ में आये श्रद्धालु की बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन युवकों को पुलिस ने गंग नहर पटरी पर गिरफ्तार कर लिया था।जिनके पास से दो तमन्चे व चोरी की बाइक बरामद की गयी। सोमवार को आरोपियों को जेल भेजा गया ।
थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहा निवासी विपिन कुमार रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में मन्दिर दर्शन के लिये आया था। जब वह बाइक को बाहर खड़ी कर नक्षत्र वाटिका में पहुंचा कुछ देर बाद विपिन वाटिका के बाहर आया तो बाइक को गायब पाया।विपिन ने बाइक चोरी होने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।डायल  112 पुलिस द्वारा सूचना को प्रसारित किया गया। जिसपर पुलिस आसपास के स्थानो पर वाहन चेकिंग में जुट गयी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बेलडा गंग  नहर पुल के पास बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की बाइक व दो तमन्चे बरामद किये गये। आरोपी दीपांशु व आयुष निवासी नंगला कोयल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उत्तराखंड व एक बाल अपचारी है जो थाना छपार क्षेत्र के गाँव तेजलहेडा निवासी है। के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा गया ।