अमजद रजा
मोरना। शुकतीर्थ के प्रसिद्ध हनुमंत धाम आश्रम में सोमवार को हवन यज्ञ के बीच देव पूजन किया गया।वहीं आगामी हनुमत जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां भी आरम्भ हो गयी हैं।
श्री राम आध्यात्मिक प्रन्यास हनुमद्धाम में मारुति यज्ञ का आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमे रविवार को कलश यात्रा,मंडप प्रवेश व प्रायश्चित संकल्प का कार्यक्रम हुआ व सोमवार को हवन यज्ञ में मंत्रोच्चार के बीच आहुति देकर देव पूजन किया गया। हवन यज्ञ में यज्ञाचार्य श्रीराम जोशी पुणे रहे व यज्ञमान के रूप में रविन्द्र टण्डन,स्वदेश पाठक,जी. के. अग्रवाल,जितेन्द्र वर्मा,श्रवण रहे।स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जायेगा।19 अप्रैल को शुकतीर्थ परिक्रमा के उपरांत श्री हनुमत चरित्र चिंतन श्री हनुमान कथा महामंडलेश्वर स्वामी अभयानन्द महाराज द्वारा की जायेगी 20 अप्रैल को सुन्दरकाण्ड महायज्ञ,22 अप्रैल को दिव्य संत सम्मेलन व 23 अप्रैल को श्री हनुमत चरणाभिषेक व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। आश्रम में कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं।