Sunday, April 14, 2024

मुजफ्फरनगर में हुई बीएसपी की रैली बीएसपी प्रमुख मायावती ने किया जनता को संबोधित।


मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आज मुजफ्फरनगर में बीएसपी की जोरदार रैली हुई मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति व बिजनौर लोकसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह ने एक सामूहिक रैली की क्योंकि बिजनौर लोकसभा की दो विधानसभा मुजफ्फरनगर में आती है आज हेलीकॉप्टर द्वारा बीएसपी अध्यक्ष सुश्री मायावती मुजफ्फरनगर पहुंची और रैली को संबोधित किया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहां की दो पार्टी है एक हिंदुत्व पर चुनाव लड़ती है और एक मुस्लिम पर चुनाव लड़ती है और हिंदू मुस्लिम को बांटने का कार्य करती है बीएसपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज की पार्टी है हमने सर्व समाज को बैलेंस करते हुए मुजफ्फरनगर में दारा सिंह प्रजापति को टिकट दिया, बिजनौर में जाट समुदाय से विजेंद्र सिंह को टिकट दिया, कैराना में ठाकुर समाज को टिकट दिया सहारनपुर में मुस्लिम समाज को टिकट दिया, मेरठ में त्यागी समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया कुंवारी मायावती ने कहा कि मेरी सरकार में बिना लेनदेन के निष्पक्ष पुलिस भर्ती हुई पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति को और बिजनौर लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह को भारी मतों से चुनाव जीतने की अपील की। दोनों प्रत्याशियों ने हाथ उठाकर जनता का अभिनंदन किया।