अनुज अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक नरेश तागंरी ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस नेगी का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों से लिखने वाला कार्यकाल है उन्होंने अपने समय में उपलब्धियो से भरे कार्य किये है उन्होंने कहा कि श्री नेगी ने सभी को साथ लेकर काम किया है आज मुजफ्फरनगर में क्षेत्रीय कार्यालय पर जी एस नेगी के क्षेत्रीय प्रबंधक से पदोन्नति होकर उप महाप्रबंधक बनाए जाने के बाद मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में तबादला हो जाने पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने विचार रखे जीएस नेगी ने कहा कि उन्हें यहां के स्टाफ ने बहुत ज्यादा प्यार और सहयोग दिया जिसके चलते वह अपने कार्य को बहुत अच्छे तरीके से अंजाम दे पाए उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के साथ में काम करने वाला स्टाफ बहुत अच्छा होता है और उस कार्यालय में आपस में सबका तालमेल बना रहता है वहां निर्विघ्न रूप से कार्य होते हैं और निश्चित रूप से हर अधिकारी और कर्मचारी अपने मुकाम को हासिल करता है इस दौरान नरेश तांगरी (सहायक महाप्रबंधक), भजन सिंह रावत (मण्डल प्रबन्धक), तनुज गुप्ता (मण्डल प्रबन्धक), रोहित कुमार आर्या (मण्डल प्रबन्धक), पवन पासवान (मण्डल प्रबन्धक), शिव प्रसाद यादव (मण्डल प्रबन्धक), अनिल कुमार झा (मण्डल प्रबन्धक), कमल (वरिष्ठ प्रबन्धक), राहुल गर्ग (वरिष्ठ प्रबन्धक), नीलम चौहान (प्रबन्धक), मीनू (प्रबन्धक), महेश कुमार (वरिष्ठ प्रबन्धक) आदि मोजूद रहे।