तन्मय सोनी रामलला को एक के बाद एक एक अनोखे और विशेष समर्पण दान स्वरूप प्राप्त हो रहे हैं, इसी क्रम में एक भक्त ने रामलला को सोने की रामायण भेंट किया है,दरअसल पूर्व आईपीएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही अपनी जीवन भर की कमाई रामलला को समर्पित करने का ऐलान किया था,जिसके बाद उन्होंने 5 करोड़ की लागत से इस अनोखी सोने की रामायण को तैयार करवाया,जिसका वजन 151 किलो है,इस रामायण को तैयार करवाने में 4 किलो से अधिक सोना और 140 किलो तांबे का प्रयोग किया गया है,इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया अब रामलला के गर्भगृह में श्रद्धालु इस अनोखी सोने की रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे,इसका निर्माण चेन्नई के प्रसिद्ध वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स ने किया है,इस मंदिर के गर्भगृह में रामलला के आसन से करीब 15 फुट दूर स्थापित किया गया है, इस रामायण में अंकित श्लोक 14 गुणे 12 इंच आकार के है,गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही दान का सिलसिला बदस्तूर जारी है,रामभक्त राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं। |